*एस.टी.एफ (हरिo) सोनीपत की टीम द्वारा हत्या के केस मे 1 साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के अतिवांछित आरोपी मनोज गढ़मीरकपुर को काबु किया ।*
28.01.2023
STF (H) ने श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. सोनीपत व श्री सन्दीप कुमार HPS उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत के दिशा-निर्देशानुसार, निरीक्षक प्रवीन कुमार इंचार्ज एस.टी.एफ(हरि०) की एसटीएफ़ सोनीपत टीम ने most wanted अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए *5 हजार के ईनामी आरोपी मनोज़ कुमार पुत्र श्रीरामचंदर गाँव गढमिरकपुर* थाना बहालगढ़ सोनीपत* को काबु किया है I आरोपी मनोज़ *मुकदमा नंबर 16 दिंनाक 26.02.22 U/s 302, 120B,201 IPC, थाना बहालगढ़, जिला सोनीपत हरियाणा* में पिछले एक साल से फरार चल रहा था। आगामी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना बहालगढ़ जिला सोनीपत के हवाले किया गया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,219
No Comment.