Khabarhaq

महिला इंस्पेक्टर राज कला और सब- इंस्पेक्टर जान मौहम्मद पुलिस विभाग में 34 साल नोकरी कर हुए रिटायर्ड, अधिकारियों ने विदाई

Advertisement

 जिला नूहँ पुलिस मे तैनात दो पुलिस कर्मचारी हुए हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत

 दोनो पुलिस कर्मचारी पुलिस विभाग मे सिपाही के पद से हुये थे भर्ती

 महिला इंस्पेक्टर राज कला ने पुलिस विभाग में 34 साल 02 महीना 15 दिन डयूटी 

 सब- इंस्पेक्टर जान मौहम्मद पुलिस विभाग में 34 साल, 1 महीना 23 दिन डयूटी

 दोनो कर्मचारियो ने बडी मेहनत और सच्ची ईमानदारी से निभाई अपनी डियुटियाँ

 

Younus alvi, Nuh, 31January 2023

 

पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्रीमती ऊषा कुण्डू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह के अध्यक्षता मे हरियाणा पुलिस मे तैनात महिला निरीक्षक राज कला न0 340/नारनौल व सब- इंस्पेक्टर जान मौहम्मद न0 190/पलवल को अपने 34 साल पुरे होने पर फुल माला/पगडी पहनकार व स्मृति चिन्ह तथा एक-2 उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कब्बल देकर जिला नूहँ पुलिस से विदाई दी गई।

जो महिला निरीक्षक राज कला का जन्म स्थान गाँव मगंला थाना राजगढ जिला चूरू राजस्थान में दिनाँक 15.01.1965 को हुआ। महिला निरीक्षक राज कला दिनाँक 17.11.1988 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी । जिसने पुलिस विभाग में अपनी डयूटी HAP मधुबन, जिला महेन्द्रगढ व जिला नूँह में दिनाँक 26.01.2018 को थाना सदर तावडू, थाना पुन्हाना, थाना बिछौर, थाना फिरोजपुर झिरका व महिला थाना नूँह में प्रबन्धक अफसर के पद पर काम किया । जो अपनी डयूटी मेहनत और ईमानदारी से की है । डयूटी के दौरान पुलिस विभाग से 68 बार आपको प्रशन्सा पत्र दिये गये । जो हरियाणा पुलिस विभाग में 34 साल 02 महीना 15 दिन डयूटी मेहनत और ईमानदारी से की है । जो आज दिनाँक 31.01.2023 को सेवानिवृत हुई ।

इसके साथ-2 ही उ0नि0 जान मौहम्मद का जन्म स्थान गाँव अटेरना शमशाबाद थाना नगीना जिला नूँह मे दिनाँक 01.02.1965 को हुआ । उ0नि0 जान मौहम्मद दिनाँक 08.12.1988 को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुई था । जिसने पुलिस विभाग में जिला HAP मधुबन, फरीदाबाद, पलवल व जिला पलवल से बदलकर जिला नूँह में 02.12.2019 आये । आपने जिला नूँह में शहर थाना नूँह, थाना रोजका मेव, सी0एस0 एव पी0ओ0 स्टाफ पुन्हाना में नौकरी की है । डयूटी के दौरान पुलिस विभाग से 36 बार आपको प्रशन्सा पत्र दिये गये । जो आपने पुलिस विभाग में 34 साल, 1 महीना 23 दिन डयूटी मेहनत और ईमानदारी से की है । जो आज दिनाँक 31.01.2023 को सेवा निवृत हुये।

इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत हुये कर्मचारियो के परिजन, श्रीमती ऊषा कुण्डू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह व जिला नूहँ के पुलिस कर्मचारियो उपस्थित रहे। जिन्होने दोनो के भविष्य के अच्छे स्वास्थ की कामनाए करते हुए फुल माल पहनकार, भेंट से सम्मानित कर बधाई दी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website