👉 *नीमका गांव के स्कूल में युवा ग्राम पंचायत का हुआ आयोजन*
युवाओं को ग्राम पंचायत की कार्यशैली से कराया अवगत
फोटो युवा ग्राम पंचायत में भाग लेते स्कूल के बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना
खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमका में जहांगीर खान लेक्चरर की अध्यक्षता में युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा युवाओं को ग्राम पंचायत की कार्यशैली से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक विकास के मुद्दों पर चर्चा की। युवा ग्राम पंचायत में सरपंच का किरदार छात्रा अकलीमा ने तो सचिव का रोल छात्र सद्दाम हुसैन ने निभाया। प्राचार्य लक्ष्मी, एसडीओ बिजली बोर्ड नजमा, एसएमओ फिजा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शबाना, तथा पंच का रोल अलिसताड, परवेज, फरदीन, शबाना, सायबा ने बखूबी अदा किया।
सरपंच द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा भावी विकास योजनाओं को सभा में रखा गया। ग्राम सभा के डीआईईटी फिरोजपुर नमक से संजय कुमार बतौर ऑब्जर्वर तथा देशपाल, फनेन्द्र अग्रवाल, विनोद ने जज की भूमिका निभाई।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना एवं विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, फैज अहमद, जेपी शर्मा, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, प्रधान आचार्य, के पी सिंह प्रवक्ता, रामकिशन प्रवक्ता तथा बबीता सिंह टीजीटी मौजूद रहे सभा में सैकड़ों ग्रामीणों सहित एसएमसी प्रधान जावेद राजू खान सरीफ आदि मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 413
No Comment.