*शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन।*
यूनुस अलवी
मेवात
शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रशिक्षित करने के लिए रेड क्रॉस भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नूंह निगरानी कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा व बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नारे के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। जिनकी रोजी-रोटी के भी लाले पड़ गए थे। परंतु भाजपा सरकार ने ऐसे रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सिटी लाइव हुड सेंटर के कोऑर्डिनेटर डालचंद सैनी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के अनुसार सभी दुकानदारों को कम ब्याज पर बैंकों से 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे अपने व्यवसाय को गति दे सकें। उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से डिजिटल पेमेंट, बैंकों से अनुदान राशि प्राप्त करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी सहायता से वे अपने व्यवसाय को और अधिक आगे बढ़ाकर उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर सिटी लाइव फूड सेंटर के कोऑर्डिनेटर डाल चंद सैनी, एलडीएम पंकज सिन्हा, एसएमआईडी मनोहर लाल, पीएफआई अनुज कुमार, एपीओ गरिमा जैन व स्वच्छ भारत मिशन से रामकुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बैंक संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी स्ट्रीट वेंडरों को जानकारी दी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 237
No Comment.