जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें आम में मेवात से हजारों लोग भाग लेंगे की । मौलाना याह्या करीमी
फोटो मौलाना याहया करीमी जनरल सेक्रेटरी
यूनुस अलवी
मेवात
आगामी 12 फरवरी को
दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा हिंद के आयोजित होने वाले 34वां आम जलसा में मेवात से हजारों लोग भाग लेंगे। जलसा में लाखो की संख्या में लोग ले रहे है। जलसे की अब तयारियां पूरी हो चुकी हैं। जलसा को कामयाब करने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सक्रिय कार्यकर्ता और इस्लामिक विद्वान व शुभचिंतक कई दिनों से अथक प्रयास कर रहे थे। यह जानकारी जमीयत उलेमा मुत्तहिदा पंजाब (हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश) के जनरल सेक्रेटरी मौलाना याहया करीमी ने दी।
मौलाना यह करीबी ने बताया कि हर साल दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा हिंद का आम जलसा होता है। जिसमे लाखो लोग हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने बताया की बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को दिल्ली लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। मेवात से बड़ी संख्या में लोग इस इजलास में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
मौलाना करीमी ने आगे कहा कि इस इजलास का एक मकसद लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना और नफरत के माहौल को खत्म करना और मीडिया द्वारा इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रचार पर रोक लगाने और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ आवाज उठाने के अलावा देश में संविधान की सर्वोच्चता स्थापित करना।
इसलिए इन सभी ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए इस इजलास में सभी का शामिल होना जरूरी है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 352
No Comment.