52 शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जाएगा: चौधरी जाकिर हुसैन
– 9 फरवरी 1858, को नगली गांव के 52 प्रमुख लोगों को अंग्रेजों ने शहीद कर दिया था
फोटो शहीदों की याद में आयोजित शहीदी दिवस के मौके पर पहुंचे प्रमुख लोग जनता
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह के शाहपुर नंगली गांव में बृहस्पतिवार को शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा वाकफ बोर्ड के प्रशासक एवम पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य सुरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के निजी सचिव सहित कई मौजिज लोगों ने शिरकत की।
गांव के सरपंच हाजी अब्दुल्ला द्वारा कराए गए शहीदी दिवस कार्यक्रम में शाहपुर नंगली गांव के 52 शहीदों को याद किया गया। हाजी अब्दुल्ला ने कहा कि आजादी से पूर्व अंग्रेजों की हुकूमत में हजारों मेवात के लोगो ने 1857 में बगावत की थी।
इसी से नाराज अंग्रेजों ने नूंह में 9 फरवरी 858 को 52 लोगो को शहीद कर दिया थी जिनसे से 37 प्रमुख लोग उनके गांव शाहपुर नंगली से थे जबकि 15 आसपास के गावो से थे।
उन्होंने कहा अंग्रेजी हुकूमत ने अदालत मे बिना मामले चलाए ही सरे आम फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इस दिन को उनकी याद को शहादत दिवस के तौर पर हर साल शाहपुर नंगली गांव में कार्यक्रम कर उन्हें याद किया जाता है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शहीदों की शहादत को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति गीत गाकर शहीदों को याद किया गया। गांव के सरपंच अब्दुल्ला ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों से आग्रह किया कि शहीदों की याद में गांव में बनाई गई शहीद मीनार कई वर्षों से आज भी अधूरी है।
ग्रामीणों की मांग है कि शहीद मीनार को पूरा किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी इन शहीदों को याद कर सके और इतिहास से रूबरू हो सके। वही गांव के कब्रिस्तान को मिट्टी से भरने की भी मांग की।
वहीं चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि मेवात शहीदों की धरती है। शहीदों की बदौलत ही आज हम आजाद हैं। बरसों से इस देश में अंग्रेजी हुकूमत ने राज किया और बहुत जुल्म किए। इसके अलावा सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत देश को विदेशी मुल्कों ने आक्रमण कर खूब लूटा।
देश के लिए मर मिटने वाले उन लोगों को हमेशा याद किया जाता है। ऐसे कार्यक्रम के चलते आज की पीढ़ी को उनकी शहादत के बारे में पता चलता है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और उन्हें पूरा किया जाएगा कराया।
जाकिर हुसैन ने कहा है कि अब से पहले की सरकारों ने मेवात के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि मनोहरलाल के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने पिछले 8 साल में हजारों करोड़ रुपए से मेवात में विकास कार्य कराए हैं।
मेवात जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि जिला परिषद की ओर से जितना हो सकेगा शाहपुर नगली गांव का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के कब्रिस्तान में मिट्टी का भरत कराया जाएगा। अगर भरत पर 50 लाख खर्च होगा तो उसे भी खर्च किया जाएगा।
इस मौके पर प्रोफ़ेसर अशरफ खान ने स्टेज संचालन किया। इतिहासकार सद्दीक मेव ने लोगो को इतिहास के माध्यम से 52 शहीदों की शहादत की जानकारी से अवगत कराया।
हट जा ताऊ पाछे ने मशहूर हरियाणवी गाने के सिंगर फिरोज खान ने नंगली पहुंचकर शहीदों की याद में बेहतरीन गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया।
Author: Khabarhaq
Post Views: 318
No Comment.