Khabarhaq

नूंह में दुखद घटना, ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

Advertisement

नूंह में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

उटावड़ मार्ग पर गांव उजीना के पास हुई दुर्घटना

 

Younus Alvi

Nuh/Haryana

नूंह -होडल मार्ग पर सोमवार शाम 6 बजे उजीना गांव समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से सीएनजी ऑटो में सवार तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार से लोगों की घायल की खबर है। मृतकों की पहचान मुस्तकीम (23) पुत्र ईसब और हाजरा (55) पत्नी दीन मोहम्मद व रहिसन (45) पत्नी इमामुद्दीन निवासी घासेड़ा नूंह के रूप में हुई है। जबकि गांव घासेड़ा के ही रहने वाले समीना, मुस्तफा, वकील और अल्ताफ घायल बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया।वहीं पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।इस भीषण दुर्घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सवारियों से भरा एक ऑटो उटावड़ की ओर से नूंह की तरफ आ रहा था। करीब 6 बजे के गांव उजीना के समीप पहुंचा तो नूंह की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर काफी वाहन तबलीगी जलसा समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे। मृतक व घायल कहीं से दवाई लेकर आ रहे थे, लेकिन गांव पहुंचने से करीब 15 किलोमीटर पहले ही उजीना के समीप हादसे के शिकार हो गए, इस दुर्घटना के बाद गांव घासेड़ा में मातम का माहौल है।फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website