नूंह में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल
उटावड़ मार्ग पर गांव उजीना के पास हुई दुर्घटना।
Younus Alvi
Nuh/Haryana
नूंह -होडल मार्ग पर सोमवार शाम 6 बजे उजीना गांव समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से सीएनजी ऑटो में सवार तीन लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार से लोगों की घायल की खबर है। मृतकों की पहचान मुस्तकीम (23) पुत्र ईसब और हाजरा (55) पत्नी दीन मोहम्मद व रहिसन (45) पत्नी इमामुद्दीन निवासी घासेड़ा नूंह के रूप में हुई है। जबकि गांव घासेड़ा के ही रहने वाले समीना, मुस्तफा, वकील और अल्ताफ घायल बताए गए हैं।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया।वहीं पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।इस भीषण दुर्घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सवारियों से भरा एक ऑटो उटावड़ की ओर से नूंह की तरफ आ रहा था। करीब 6 बजे के गांव उजीना के समीप पहुंचा तो नूंह की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर काफी वाहन तबलीगी जलसा समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे। मृतक व घायल कहीं से दवाई लेकर आ रहे थे, लेकिन गांव पहुंचने से करीब 15 किलोमीटर पहले ही उजीना के समीप हादसे के शिकार हो गए, इस दुर्घटना के बाद गांव घासेड़ा में मातम का माहौल है।फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।
No Comment.