रविवार नूंह के गांव बसई व अडबर में जनसभा को संबोधित करेंगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला*
*राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन व जेजेपी नेता तैयब हुसैन घासेडिया दौरे कर लोगों से कर रहे हैं संपर्क*
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को नूंह के दो गांव अडबर और बसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।हल्का लेवल नूंह कार्यक्रम में वे कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन व जेजेपी नेता तैय्यब हुसैन घासेडिया उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को जनसभा में आने का न्योता दे रहे हैं ताकि सबसे ऊर्जावान व लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विचार व जेजेपी की नीतियों तथा योजनाओं से लोग अवगत हो सकें। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद अपनी टीम को साथ लेकर अपनी रणनीति के अनुसार कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।नगर परिषद नूंह चेयरमैन संजय मनोचा, हल्का प्रधान आस मोहम्मद,तालिम नियाज मोहम्मद वीरशिका,जावेद सालाहेडी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने स्तर पर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि मेवात के लोग जननायक जनता पार्टी व जननायक चौधरी देवीलाल की पीढ़ी से विशेष लगाव रखते हैं। यह भी विश्वास रखते हैं कि मेवात के विकास अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। जिनकी करनी और कथनी कोई अंतर है। हरियाणा के चौमुखी विकास व लोगों की आकांक्षाओं पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खरे उतर रहे हैं।मेवात के लोग भी विकास के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर टकटकी लगाए हुए हैं।
No Comment.