दुबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फ़िल्म आर्गेनाईजेशन डीपीआईएफ 2023 में मेवात के इमरान खान को सीरियल इंडस्ट्री राइजिंग स्टार व सीरियल इंडस्ट्री में योगदान के लिए किया गया सम्मानित ।।
ये सम्मान दुबई में रह रहे भारतीय मूल के मशहूर उधोगपति , मुख्य अतिथि , अवार्डी ( Jk companies , homex , autox ) कंपनी के मालिक जितेंद्र कुमार सिंगला द्वारा इमरान को दिया गया है । इस आयोजन में इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड , इंटरनेशनल ब्यूटी आइकोनिक , रियल स्टेट एंड busines आइकोनिक अवार्ड , मिस्टर एंड मिसेज़ इंडिया कांटेस्ट , लाइफ स्टाइल आइकॉन का भी आयोजन किया गया ।। इस आयोजन में मुंबई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की , जिसमें राखी सावंत , टीनू वर्मा , शेरा , कल्याणजी , करण शर्मा ( ससुराल सिमर का ) अर्चना गौतम बिग बॉस , पूजा बैनर्जी , अंजलि अरोड़ा , मिसेज़ इंडिया विनीता , असगर अली , व देश के मशहूर उधोगपतियों व नामचीन हस्तियों ने भाग लिया ।।
इमरान खान मेवात के छोटे से गांव केराका से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 8 साल से मुंबई में सीरियल्स में मुख्य भूमिका के साथ साथ अहम भूमिका भी निभा चुके हैं ,
जिसमें धारावाहिक एक लक्ष्य , जोधा अकबर , क्राइम पेट्रोल , दिया और बाती हम , सावधान इंडिया , परिणिती , कुंडली भाग्य , कुमकुम भाग्य , तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जैसे 30 सेरिअल्स में काम कर चुके हैं ।
No Comment.