Khabarhaq

पुन्हाना विधायक मोहम्मद ईलयास ने शिक्षा मंत्री के सामने पुन्हाना और मेवात में अध्यापको कमी और उनके समाधान के दिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे

Advertisement

पुन्हाना विधायक मोहम्मद ईलयास ने शिक्षा मंत्री के सामने पुन्हाना और मेवात में अध्यापको कमी और उनके समाधान के दिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे

Khabar haq

Chandigarh, 11 January

आज शिक्षा विभाग के मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर से मेवात के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को लेकर हम तीनों विधायकों द्वारा बार-बार विधानसभा में उठाए गए सवालों को लेकर आज माननीय शिक्षा मंत्री ने
सचिवालय चंडीगढ़ में शिक्षा सुधार के लिए एक अहम बैठक बुलाई और तीनों विधायकों से अध्यापकों को लेकर सुझाव मांगे।

पुन्हाना से विधायक एवं पूर्व मंत्री चौ मोहम्मद इल्यास खान ने शिक्षा मंत्री के सामने अपने निम्नलिखित सुझाव दिए।

1. पिनगवां के लडकियों के स्कूल की बिल्डिंग को जल्द जल्द बनाने का आग्रह किया।
2. मेवात मॉडल गर्ल स्कूल पिनगवाँ को 12वीं तक करने के लिए मांग रखी।
3. मेवात में जितने भी बच्चों ने CTET/HTET पास किया हुआ है उनको मेवात के स्कूलों में रिक्त पदों पर प्राथमिकता दी जाए ।
4. अभी-अभी माननीय हाईकोर्ट ने 59 उर्दू टीचरों के ज्वाइन करने के लिए आदेश दिए हैं उनको तुरंत ज्वाइन कराने की बात रखी ।
5. मेवात में जितने भी उर्दू की पोस्ट खाली हैं वहां भी जल्द से जल्द उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।

6. जिला से बाहर के जो टीचर मेवात में अपनी सेवा देना चाहता है उनका तुरंत प्रभाव से मेवात मैं तबादला कर दिया जाए।
7. इसके अतिरिक्त मेवात में जितने भी पद रिक्त बचते हैं उन सभी को केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर 11 महीने के लिए कांटेक्ट बेस पर मेवात के पात्र अध्यापकों को नियुक्ति दे दी जाए। ।
8. जब भी हरियाणा के शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती की जाए तो मेवात के बच्चों के लिए अलग से 10 अंकों का प्रावधान होना चाहिए जिससे मेवात के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति में मदद मिल सके ।

9. मेवात में 18 प्राइमरी स्कूल जो आज तक नहीं बने हैं वहां भी आधुनिक इमारतें बनाई जाए ताकि छोटी-छोटी ढाणियों के बच्चों के लिए भी पर्याप्त शिक्षा मिल सके। इनके अलावा जितने भी पद मेवात के शिक्षा विभाग में खाली है उनको तुरंत प्रभाव से भरा जाए।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website