तावडू में नहीं हो पा रहा समस्याओं का समाधान, मुख्यमंत्री के आगमन पर दी जाएगी शिकायत।
नसीम खान
तावडू,
शहर के वार्ड नंबर 1व 14 में नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही से ठेकेदार द्वारा बनाई गई सडकों में अनियमित्ता बरतने के कारण वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वार्डवासी प्रशासन को इस समस्या से बार-बार अवगत करा चुके हैं और करा रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन आश्वासन के अलावा समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। जिससे वार्डवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा हैं। वार्डवासी इस समस्या को आगामी 24 मार्च को मुख्यमंत्री के आगमन पर उनके सम्मुख रखने की बात कहते नजर आए।
वार्डवासी बताते हैं कि लंबे समय से बिना टेंडर के नगरपालिका ठेकेदार ने वार्ड की गलियों का निर्माण कराया। लेकिन भारी अनियमित्ता कार्य में बरते जाने की शिकायत पर प्रशासन ने गलियों का निरीक्षण तो किया और ठेकेदार को पुन: गली बनाने का आदेश किया। लेकिन ठेकेदार अपने अडियल रवैये के कारण कुछ लोगों के सहमति से कार्य को नहीं करा रहा। जिससे गलियों में जहां पानी भरा रहता है। वहीं नालियों के पाईप ब्लाक होकर ओवर फलो हो रहे हैं। जिससे गर्मी के मौसम में महामारी फैलने का डर अभी से लोगों को बन रहा है। वार्डवासियों ने सीएम विंडो पर शिकायत लगाने व मुख्यमंत्री के तावडू आगमन पर इस समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 156
No Comment.