साक्षरता और संख्या ज्ञान में झिरका और नगीना को निपुण बनाना लक्ष्य।
सीआरसी लगातार एफएल एन की मॉनिटरिंग करे : दीपक बाबू लाल एसडीएम
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 को एसडीएम फिरोजपुर झिरका दीपक बाबूलाल द्वारा एसडीएम कार्यालय में फिरोजपुर झिरका और नगीना खंड के सभी सीआरसी हेड्स की निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए ब्लॉक प्लानिंग और इंप्लीमेंटेशन यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज यदि नीव मजबूत की जाएगी तो कल को हमारी शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन होगा । इसलिए हमें पहली से तीसरी कक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा और इसके लिए सभी सीआरसी को एक योजना के तहत विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं का बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के लिए लगातार निरीक्षण करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि अध्यापक स्किल पासबुक को दक्षता ओं के अनुसार भरे ,कार्यपुस्तिका में दिए गए कार्य पत्र द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों को काम करवाया जाए ,विद्यार्थियों का सप्ताहिक आकलन किया जाए, कक्षा कक्ष को प्रिंट रिच बनाया जाए ।
उन्होंने फिरोजपुर झिरका खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जल्द ही अध्यापकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण को शुरू करें ताकि समय पर अध्यापकों को प्रशिक्षण देने से वह अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर पाएंगे ।जिला संयोजिका कुसुम मलिक ने एसडीएम और सभी सीआरसी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिले के उच्च अधिकारियों की शिक्षा के प्रति रुचि दर्शाती है कि बहुत जल्द नूह को निपुण बनाकर माननीय मुख्यमंत्री के सपने को साकार करेंगे ।उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा इसमें छूट न पाए और प्रत्येक बच्चे को उसकी दक्षता ओं में अतिरिक्त समय देकर अध्यापकों के द्वारा निपुण बनाया जाए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हयात ,झिरका कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर पी नरेश यादव ,कुलदीप ,सुरेंद्र और सभी सीआरसी हेड मौजूद रहे ।एसडीएम कार्यालय से अतर सिंह ,प्रदीप अनिल का विशेष योगदान रहा।
No Comment.