Khabarhaq

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के सैनिकों का इतिहास छिपाकर रखना शर्मनाक,,,,,,,श्रीभगवान फौगाट

Advertisement

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के सैनिकों का इतिहास छिपाकर रखना शर्मनाक,,,,,,,श्रीभगवान फौगाट

ख़बर हक़ 

गुरुग्राम। राज्य के गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानीयों का रिकॉर्ड आजाद हिन्द फौज नामीनल रोल राष्ट्रीय अभिलेखागार से ढुंढ कर स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलाने में लगे समाजसेवी कार्यकर्ता फौगाट के द्वारा बताया गया है कि ऐसे सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी दर्जा देने के लिए छः सालों से पुनः बार बार फिर से सभी उपायुक्तो को पत्र मुख्य सचिव स्वतंत्रता सेनानी विभाग द्वारा लिखें जा रहें हैं एवं केन्द्रीय सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आजादी के अर्मत महोत्सव में चौधरी बंशीलाल युनिवर्सिटी के इतिहास विभाग अध्यक्ष को गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानीयों कि जीवनी तैयार करने का दायित्व दिया गया है इसलिए वह भी जीवनी तैयार करने का आश्वासन देते आ रहे हैं

जबकि आज तक सरकारी कार्यालयों से रिकॉर्ड गौरव गाथा इतिहास परिवारों तक पहुंच ही नहीं पाया है एवं ऐसे काफी अमर शहीद हुए सैनिकों का नाम राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार गौरव पटटो स्मारकों पर भी लिखा गया है जबकि स्वतंत्रता सेनानी दर्जा नहीं है इसलिए पता चलता है कि अंग्रेजी सेना में रहते हुए अमर शहीद सैनिक दिखाया गया है यह बहुत ही शर्मनाक है ऐसे काफी सैनिकों का जिला गुड़गांव पाया गया था लेकिन अब ऐसे सैनिकों का जिला रेवाड़ी,नूह फरीदाबाद भी हो गया है जबकि छः सालों से सरकारी कार्यालयों में रिकॉर्ड ढुंढ कर दिया गया था।

फौगाट द्वारा बताया गया है कि ऐसे लगभग सैनिक गांव देहात किसान जमींदार परिवारों से हैं इसलिए उनके ही अनुरोध पर जिला रेवाड़ी और चरखी दादरी के सामाजिक संगठनों,खाप संगठनों, किसान संगठनों के सहयोग से परिवारों तक भी रिकार्ड पहुंच पाया है इसलिए प्रशासन के दिशा राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार केस फाइल किया जा रहा है एवं गुरुग्राम में किसी ऐसे संगठनो से कोई सम्पर्क नहीं है यहां के सैनिकों का रिकॉर्ड सरकारी कार्यालयों में बार बार दिया गया है अतः परिवारों को यह सब पता नहीं है।

उन्होंने जिला प्रशासन ऐसे सभी सामाजिक संगठनों से मानवीय आधार पर अनुरोध किया है कि ऐसे सैनिकों का इतिहास परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद करें ताकि स्वतंत्रता सेनानी होने का केस फाइल राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार किया जा सके और वास्तविक जिवनी तैयार किया जा सके और गौरव पटट स्मारकों पर भी स्वतंत्रता सेनानी होने का नाम लिखा जा सकें ऐसे अमर शहीद सैनिकों द्वारा हमें आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया गया था।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website