Khabarhaq

पुन्हाना शहर में साढे 13 लाख रुपये का पानी का बिल बकाया- जल्द ने भरने पर काटा जाएगा कनेकएन  

Advertisement

पुन्हाना शहर में साढे 13 लाख रुपये का पानी का बिल बकाया– जल्द ने भरने पर काटा जाएगा कनेकएन  
चित्र परिचय : जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुमित वर्मा।
खबर हक
पुन्हाना :
 पुनहाना शहर के लोगों पर जन स्वास्थ्य विभाग का करीब साढ़े 13 लाख रुपए पानी के बिल का बकाया है।
जनस्वास्थ्य विभाग अब बकायादार डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। ऐसे डिफाल्टर की सूचि तैयार कर अब पानी के कनैक्शन काटने की तैयारी कर ली है।
  विभाग के एसडीओ सुमित वर्मा ने बताया कि शहर में उपभोक्ताओं पर साढे 13 लाख रुपये पानी के बिल के बकाया है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को उनका बिल आनलाइन माध्यम से भेज दिया है और अब आफलाइन माध्यम से भी भेजकर उन्हें जल्द ही बकाया बिल जमा कराने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। अगर इसके बाद भी उपभोक्ता अपने पानी के कनैक्शन के बिल जमा नहीं कराते हैं तो उनके कनैक्शन काट दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कई-कई वर्षों से पानी के बिल नहीं भरे हैं और बिल की राशि भी सैकड़ों से हजारों रुपये में पहुंच गई है, लेकिन अब ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटा जाएगा और कनैक्शन भी काटे जाएंगे।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि वो अपना बकाया पानी का बिल जमा कराने के साथ ही आगे से प्रति माह बिल जमा कराएं।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website