पुन्हाना शहर में साढे 13 लाख रुपये का पानी का बिल बकाया– जल्द ने भरने पर काटा जाएगा कनेकएन
चित्र परिचय : जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुमित वर्मा।
खबर हक
पुन्हाना :
पुनहाना शहर के लोगों पर जन स्वास्थ्य विभाग का करीब साढ़े 13 लाख रुपए पानी के बिल का बकाया है।
जनस्वास्थ्य विभाग अब बकायादार डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। ऐसे डिफाल्टर की सूचि तैयार कर अब पानी के कनैक्शन काटने की तैयारी कर ली है।
विभाग के एसडीओ सुमित वर्मा ने बताया कि शहर में उपभोक्ताओं पर साढे 13 लाख रुपये पानी के बिल के बकाया है। डिफाल्टर उपभोक्ताओं को उनका बिल आनलाइन माध्यम से भेज दिया है और अब आफलाइन माध्यम से भी भेजकर उन्हें जल्द ही बकाया बिल जमा कराने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। अगर इसके बाद भी उपभोक्ता अपने पानी के कनैक्शन के बिल जमा नहीं कराते हैं तो उनके कनैक्शन काट दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कई-कई वर्षों से पानी के बिल नहीं भरे हैं और बिल की राशि भी सैकड़ों से हजारों रुपये में पहुंच गई है, लेकिन अब ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटा जाएगा और कनैक्शन भी काटे जाएंगे।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि वो अपना बकाया पानी का बिल जमा कराने के साथ ही आगे से प्रति माह बिल जमा कराएं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 957
No Comment.