• सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गांव गंडूरी की पंचायत में लिए बड़ी फैंसले
• पंचायत ने जहा डीजे बजाने और रोक लगाई वही गांव में हेल और रेड बुल कोल्ड्रिंग बेचने और पीने पर भी पाबंदी लगाई
• उलंघन करने वालो पर 5200 रुपये का जुर्माना और बताने वाले को 1100 रुपये का इनाम दिया जायेगा
फोटो गांव गंडूरी के लोग पंचायत में फैसला लेते हुए
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात/हरियाणा
आजकल मेवात इलाका नशा, जुआ, सट्टा, साइबर क्राइम, ओलेक्स, गौहत्या जैसी बुराइयों में फंसता जा रहा है। ऐसी सामाजिक बुराइयों और अपराधिक किस्म की बुराइयों को रोकने के लिए मेवात के लोग अक्सर पंचायत कर फैसला लेते रहे है। लोगो का मानना है की अगर इन बुराइयों पर सख्ती नही की गई तो आगे चलकर ये बराइया एक नासूर बन जायेगी, फिर इनको रोकना बहुत मुश्किल होगा।
ऐसी ही बुराइयों को रोकने को लेकर नूंह जिला खंड नगीना के गांव गंडूरी में शनिवार को सभी समाज के प्रमुख लोगो की एक पंचायत आयोजित की गई। पंचायत ने सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए कई कड़े फैसले लिए। वाली पंचायत ने
गांव में हेल और रेड बुल कोल्ड्रिंग बेचने और पीने पर पाबंदी लगाने सहित कई फैंसले लिए। पंचायत के फैंसले का उलंघन करने वालो पर 5200 रुपये का जुर्माना और बताने वाले को 1100 रुपये का इनाम दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव गंडूरी में एक पंचायत आयोजित की गई। जिसमे मौलवी, पंच, सरपंच व गाँव के सभी समाज के प्रमुख लोगो ने भाग लिया। गांव में फैल रही बुराईयों पर रोक लगाने के फैसला का लोगो ने जमकर समर्थन किया है।
पंचायत में फैसला लिया गया की गाँव में कोई भी डीजे नहीं बजेगा, गाँव में कोई नशा नहीं करेगा, गाँव में कोई जुआ – सट्टा नहीं खेलेगा। गाँव में हेल और रेड बुल कोल्ड्रिंग के बेचने और पीने पर भी पाबंदी लगाई गई। गांव से बारात जाने के बाद घर में होने वाले औरतों के नाच गाने (खोडिया) पर भी पाबंदी लगाई गई। इतना ही नहीं पंचायत के लोग गो हत्या के खिलाफ भी सख्त नजर आए और गाँव में गौ कसी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का फैसला लिया गया। किसी भी मामले में अगर कोई मुखबरी करता पाया गया और सबूत मिला उसपर भी एक्शन लिया जायेगा
कियोकि लोग मुखबरी के बदले पैसे ऐठने का काम करते है।
पंचायत में फैसला लिया अगर कोई उपरोक्त बुराईयों में सबूत के साथ संलिप्त पाया गया उस पर 5200 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया जायेगा और बताने वाले को 1100 रुपये का इनाम दिया जायेगा।
No Comment.