शीघ्र शुरू होंगे वार्ड में विकास के काम : गौरव जैन
अख्तर अलवी
फिरोजपुर झिरका। नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के वार्ड 12 के पार्षद एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गौरव जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लगभग सभी वार्ड की गलियों के एवं नालियों के टेंडर लगवा दिए हैं। अपने वादे के मुताबिक वार्ड में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे।
गौरव जैन ने बताया कि वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यों की शुरुआत 13 मार्च को मास्टर रामअवतार की दुकान से नवल सोनी की दुकान तक वाली सड़क के काम का शुभारंभ किया जाएगा । बता दें कि यह गली पिछले 15 वर्ष से नहीं बनी और इस गली में मामूली सी बारिश होते ही जल भराव और कीचड़ की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है । उन्होंने बताया कि चुनाव के समय वार्ड के लोगों ने उक्त सड़क को लेकर उनके सामने यह समस्या प्रमुखता से रखी थी और उनकी ओर से लोगों को आश्वासन दिया गया था कि वह पार्षद बनने के बाद सबसे पहले इसी गली का काम शुरू करवाएंगे। 13 मार्च को इसी सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा । साथ ही गौरव जैन ने बताया कि वार्ड की अन्य गलियों के भी टेंडर हो चुके हैं , बहुत जल्दी सभी गलियों में काम शुरू हो जाएगा। जो गलियां रह गई हैं उन गलियों को भी बनवाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड में अधिकांश जगह स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई हैं, फिर भी यदि कोई जगह बस्ती है तो वहां भी स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएगी। गौरव जैन ने कहा कि वार्ड वासियों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चुना है उसपर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के शुभारंभ के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन मनीष जैन और सचिव सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
चित्र : गौरव जैन।
No Comment.