Khabarhaq

जादूगर सम्राट शंकर जिलावासियों को कराएंगे जादूई दुनिया की सैर

Advertisement

 

*जादूगर सम्राट शंकर जिलावासियों को कराएंगे जादूई दुनिया की सैर*

*स्थानीय सद्भावना भवन (मण्डप) में 1 से 4 अगस्त तक प्रतिदिन दो मैजिक शो होंगे आयोजित*

* रंगीन इंद्रजाल रहेगा जादू शो का मुख्य आकर्षण, एंट्री रहेगी फ्री

यूनुस अलवी

मेवात।

जादू के हैरतअंगेज कारनामों से सबको रोमांचित करने के लिए जादूगर सम्राट शंकर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के तत्वावधान व जिला प्रशासन के सहयोग से अपने हैरतअंगेज जादू शो के माध्यम से स्थानीय सद्भावना भवन (मण्डप) में 1 अगस्त से रविवार 4 अगस्त तक जिलावासियों का मनोरंजन करेंगे। उक्त चारों दिन आयोजित होने वाले शो में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। जादूगर सम्राट शंकर का रंगीन इंद्रजाल आकर्षण का केंद्र रहेगा।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जादूगर सम्राट शंकर नूंह में प्रतिदिन दो शो की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि जादू शो में आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। सम्राट शंकर का जादू शो 1 से 4 अगस्त तक प्रतिदिन दो शो दोपहर 1 बजे से व सायं 7 बजे से आयोजित होंगे। डीआईपीआरओ ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर अपने रंगीन इंद्रजाल का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शो के दौरान जादूगर सम्राट शंकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, जल बचाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों बारे आमजन को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने नूंह जिला के के नागरिकों से जागदूर सम्राट शंकर द्वारा दिखाए जाने वालेे जादूू शो में बढ़चढ़करभागीदारी करने का आह्वान किया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website