Khabarhaq

मेवात शिक्षा केडर को मिले 674 टीजीटी अध्यापक • सभी चयनित अध्यापकों के डॉक्युमेंट्स की शिक्षा विभाग ने जांच की

Advertisement

मेवात शिक्षा केडर को मिले 674 टीजीटी अध्यापक
• सभी चयनित अध्यापकों के डॉक्युमेंट्स की शिक्षा विभाग ने जांच की
• मेवात और हरियाणा केडर में जिले के सैंकड़ों बच्चों का हुआ सलेक्शन
• जल्द सभी चयनित अध्यापकों को स्टेशन आवंटित कर दिए जाएंगे – डीईओ
यूनुस अलवी, 
मेवात/हरियाणा
   हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने टीजीटी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।  हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जहां हरियाणा केडर का रिजल्ट जारी किया है वही मेवात शिक्षा केडर में भी कमीशन ने 694 टीजीटी अध्यापकों की भर्ती की हैं। काफी समय से अध्यापकों की कमी से जूझ रहे मेवात के बच्चों को कुछ राहत मिल सकेगी। वैसे जिले में अभी भी करीब 4 हजार अध्यापक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पद खाली पड़े हुए है।
 जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी परिणाम में मेवात शिक्षा केडर के तहत गणित के 93, सोशल स्ट्डीज के 83, उर्दू के 61, आर्ट के 6, फिजिकल एजुकेशन के 165, साइंस के 212, संस्कृत के 187, होम साइंस के 6, हिंदी के 103 और म्यूजिक का एक टीजीटी अध्यापक सहित कुल 674 टीजीटी अध्यापकों का चयन हुआ है। इसके अलावा काफी अध्यापक मेवात को हरियाणा केडर से चयनित अध्यापकों में से मिलने वाले हैं। उनका कहना है सभी चयनित अध्यापकों के डॉक्युमेंट्स की जांच की जा रही है जल्दी ही सभी अध्यापकों को स्टेशन अलाट कर दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा चयनित मेवात और मेवात केडर से सैकड़ों मेवाती बच्चों का चयन हुआ है। जिससे मेवात में खुशी की लहर है।
  देश रोजाना अखबार ने मेवात इलाके के चयनित कुछ बच्चों की पहचान की है पर ये लिस्ट फाइनल नहीं उनकी संख्या और बढ़ सकती है।
जिला
टीजीटी टीचर लगने वाले सभी मेवातियों की लिस्ट –
1.उमर हयात – गांव टपकन नूंह
2.अनीस अहमद – गांव निजामपुर नूह
3.अब्दूल कादिर – गांव रिठोडा नूह
4.अम्मार खान – गांव उटावड़ पलवल
5.मौलाना हसीन – गांव मलाई पलवल
6. हाफिज इमरान – गांव जैताका नूह
7.वकील अहमद – गांव शिकरावा नूंह
8. तौफीक अहमद – गांव सिहरी नूंह
9.साबिर हुसैन – गांव गंगवानी नूंह
10.जफर इकबाल – गांव रहपुआ नूंह
11.अरशद जमाल – गांव साकरस नूंह
12.इरशाद जमाल – गांव साकरस नूंह
13.इरफान जमाल – गांव साकरस नूंह
14.मौलाना नासिर – गांव रनियाला खुर्द/झांडा पलवल
15.जहीर इल्यास – गांव रनियाला खुर्द/झांडा पलवल
16.रौनक नियाज- गांव रनियाला खुर्द/झांडा पलवल
17.रूकमुद्दीन- गांव रनियाला खुर्द/झांडा पलवल
18.मोहम्मद मुस्ताक- गांव रूपड़ाका पलवल
19.मोहम्मद आकिल- गांव रूपड़ाका पलवल
20.मोहम्मद इरशाद- गांव रूपड़ाका पलवल
21.मोहम्मद इकराम- गांव रूपड़ाका पलवल
22.अल्ताफ – गांव रनियाला खुर्द/झांडा पलवल
23. हाकम – गांव लाहाबास नूंह
24.राशिद – गांव जोगीपुर नूंह
25.साजिद – गांव गंगवानी नूंह
26.वसीम अकरम – गांव नसीरबास नूंह
27.इरफान – गांव बुबलहेड़ी नूंह
28.जहीर अब्बास – गांव मुरादाबास नूंह
29. अजीज खान – गांव सहसौला नूंह
30. तालिब खान – गांव कैराका नूंह
31.मौलाना अनीस – गांव मलाई पलवल
32.मौलाना जमशेद – गांव मलाई पलवल
33. तरन्नुम – गांव बीसरू नूंह
34. मुबारिक – गांव फिरोजपुर नमक नूंह
35. नसीमा फ़िरदौस – गांव खाईका पलवल
36. इशरत- गांव आलीमेव पलवल
37.मुजाहिद हुसैन – गांव आकेड़ा नूंह
38.अकील अहमद – गांव नहारीका नूंह
39.सलीम – गांव जमालगढ नूंह
40. अब्दुल बासित – गांव मलाई पलवल
41.सिराजुद्दीन – गांव पीरागढ़ी पलवल
42.आरिफ रहीमी – गांव सिंगार नूंह
43.सरफुद्दीन – गांव झिमरावट नूंह
44.शहनाज – गांव रिठोडा नूह
45. आदिल – गांव सालाहेड़ी नूह
46. वजीनत- गाँव साकरस नूह
47. अब्दुल मन्नान- गाँव रहपुवा नूह
48. निखत – गाँव बिसरू नूह
49. रुखसार- गाँव बिसरू नूह
50. रिजवाना- बीबीपुर नूह
51. जाकिर हुसैन- ढाणा नूह
52. असलम- ढाणा नूह
53. सैय्यदा तबस्सुम- चक रंगाला नूह
54. मौलाना हारिश- भादस नूह
55. निसार- लाहाबास नूह
56. मुस्ताक- उंटका नूह
57. रिहान- साठावाडी
58. तसनीम- रेहना नूह
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website