तीन सगे भाइयों ने एक साथ टीजीटी अध्यापक की परीक्षा पास कर रचा इतिहास
• चौथा भाई भी अध्यापक बनने की तैयारी कर रहा है
फोटो मोहम्मद अरशद
फोटो मोहम्मद इरशाद
फोटो इरफान खान
यूनुस अलवी,
मेवात, हरियाणा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए परिणाम में तीन सगे भाइयों ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) बनने का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। उनके इस कारनामे ने हर किसी को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया है। हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में शायद यह पहला मौका है, जब किसी एक भर्ती में एक जैसे पद पर तीन सगे भाई सरकारी नौकरी में शिक्षक लगे हो। माना जा रहा है कि यह करनामा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो सकता है।
सबसे बड़ी बात ये कि जो तीनों लड़कों ने टीजीटी की परीक्षा पास कर अध्यापक बने हैं, उनका पूरा परिवार अनपढ़ है। आपको बता दे कि देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह की नगीना-फिरोजपुर झिरका सीमा पर एक गांव है साकरस। इस गांव के किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद व तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने गांव साकरस के सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद गांव के ही मोहम्मदिया हाईस्कूल से दसवीं तथा दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा पास की। आगे की पढ़ाई उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से की।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस साल मई और जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद व इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सूची में मोहम्मद अरशद 2232000146, मोहम्मद इरशाद 2234001126 और इरफान खान 2234000649 रोल नंबर पर परिणाम दर्ज है। तीन सगे भाइयों में से दो मोहम्मद इरशाद व इरफान खान एचएससी कोचिंग ले रहे हैं। जबकि मोहम्मद अरशद एक एनजीओ से जुड़े हुए हैं।
किसान हाजी सहाबुद्दीन ने बताया कि उनके सात बच्चे हैं, जिनमें से तीन लड़कियां और चार लड़के हैं। आज मेवात कैडर शिक्षक की सूची में मेरे तीन लड़के एक साथ सरकारी शिक्षक बने हैं। इससे बड़ी मेरे लिए कोई खुशी की बात नहीं हो सकती है और चौथे नंबर का बेटा भी शिक्षक बनने के लिए तैयारी में जुटा है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अरशद एक एनजीओ से जुड़ा हुआ है जबकि एक भाई एनएचआएएन में अध्यापक और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।
टीजीटी के पद पर चयनित मोहम्मद अरशद का कहना हैं कि हमारी कई साल से तैयारी थी, अब भर्ती हुई है। आज उनको बेहद खुशी है। सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि एक साथ तीनो भाइयों का टीजीटी अध्यापक पद के लिए चयन हुआ है। अरशद का कहना है कि उनके भाइयों के अलावा पूरा परिवार अनपढ़ ही चला आ रहा है। पिता भी अनपढ़ हैं। लेकिन एक जमीदार होते हुए उनके पिता ने सभी बहन भाइयों को खुलकर पढ़ाया है। ये इसी पढ़ाई का नतीजा है कि हम तीन भाइयों का एक साथ अध्यापक बनने का सौभाग्य हासिल हुआ है।
No Comment.