हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
Khabar Haq
Kethal/haryana
एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा की टीम द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान विरेंद्र निवासी शीतल नगर नीमराना अलवर राजस्थान तथा निर्मल निवासी बिहाली जिला महेंद्रगढ के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एनसवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पुछताछ में आरोपी विरेंद्र द्वारा पहले से गिरफ्तारशुदा राजकुमार कान्हावास की मार्फत विजय निवासी बिहाली जिला महेंद्रगढ के पास पेपर पढने के लिए केंडिडेट भेजे थे, तथा आरोपी निर्मल द्वारा आरोपी विजय के पास जाकर पेपर पढा गया था। दोनो आरोपी मंगलावर को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।

No Comment.