Khabarhaq

एसटीएफ टीम ने 5 करोड़ की लूट में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को किया काबू।

Advertisement

*एस0टी0एफ0 रोहतक ने 5 करोड़ की लूट में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को किया काबू ।*

 

ख़बर हक़ 

रोहतक , 14 जनवरी 2023.

बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा करके कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन की लूट के आरोपी एवम एक लाख का इनामी बदमाश को STF रोहतक ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ही। आरोपी के खिलाफ थाना कसौला जिला रेवाड़ी में  मुकदमा नंबर 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 392, 365, 34 आईपीसी के तहत दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी लोकेन्द्र तभी से फरार चल रहा था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की सुमित कुमार, (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ. हिसार व श्री सन्दीप कुमार, ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. रोहतक के दिशा – निर्देशानुसार वांछित/इनामी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने ₹ 1,00,000/- के ईनामी बदमाश *लोकेन्द्र पुत्र वासुदेव वासी टोंक कलां, थाना टोंक खुर्द जिला देवास मध्य प्रदेश* को अभियोग संख्या 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 392, 365, 34 आईपीसी थाना कसौला जिला रेवाड़ी में टोंक कला मध्य प्रदेश से काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु प्रभारी CIA धारूहेड़ा, जिला रेवाड़ी के हवाले किया गया व अन्य सहअपराधियों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें की आरोपी लोकेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 27/05/22 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल की संस्था के कंटेनर के चालक को अगवा करके कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन की लूट की थी जो इस संबंध में अभियोग संख्या 196 दिनांक 28.05.22 धारा 341, 392, 365, 34 आईपीसी थाना कसौला जिला रेवाड़ी में दर्ज हुआ जिसमें आरोपी लोकेन्द्र अभी तक फरार चल रहा था।*

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website