Khabarhaq

महिला सैल पलवल की सूझबुझ ने वर्ष 2022 में आपसी मतभेद दूर कर 295 परिवार को उजड़ने से बचाया।*

Advertisement

 

*महिला सैल पलवल की सूझबुझ ने वर्ष 2022 से अब तक आपसी मतभेद दूर कर 295 परिवार को बिखरने से बचाया।*

 

*पिछले 1 वर्ष की अवधि के दौरान अब तक महिला सैल पलवल में 450 प्राप्त परिवादों में मध्यस्थता करते हुये कुल 295 परिवादों का सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा, 75 पर अभियोग दर्ज तथा 55 को आगे मिडेयेसन सैल भेजा।*

 

*वर्ष 2022 मे अब तक महिला विरूद्व अपराधों में अदालत में सुनवाई के दौरान दमदार व उत्कृष्ट पैरवी करते हुये अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका*

 

*एस0पी0 पलवल के नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाने पर पलवल पुलिस कार्यप्रणाली की चहुंओर हो रही है प्रशंसा*

 

महिला सैल पलवल प्रभारी उप निरीक्षक रजमा देवी ने जानकारी देते हुये बतलाया कि श्री राजेश दुग्गल, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में महिला सैल पलवल द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। यह सैल घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडना से संबंधित प्राप्त परिवादों पर एस0पी0 पलवल द्वारा दिये गये प्र्रभावी दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करती है। प्राप्त परिवादों पर 3 बार दोनों पक्षों की काउसिलिंग कराई जाती है तथा हरसंभव प्रयास आपसी मतभेद दूर करने के किये जाते हैं जिनके परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 के दौरान अब तक महिला सैल पलवल में 450 प्राप्त परिवादो मे मध्यस्थता करते हुए कुल 295 परिवादों का राजीनामा सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा किया गया। 75 पर अभियोग दर्ज तथा 55 को आगे मिडेयेसन सैल में भेजा गया।

👉आगे जानकारी देते हुये प्रभारी महिला सैल पलवल ने बतलाया कि पलवल पुलिस लगातार एस0पी0 पलवल श्री राजेश दुग्गल के मार्ग-दर्शन में महिला विरूद्व अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड रही है। इन मामलों में अपराधी के विरूद्व महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर व अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाकर पीडित को न्याय दिला रही है।पुलिस अधीक्षक पलवल के नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाने पर पलवल पुलिस कार्यप्रणाली की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website