Khabarhaq

नशा तस्करों के खिलाफ मेवात पुलिस की बड़ी कारवाई, • 55 लाख रुपयों की 261.76 ग्राम हैरोईन/स्मैक व 139.28 किलोग्राम ग्राम गांजा, 1,05,970 रुपये नगद, 2 गाडिया व 4 मोटरसाईकिल बरामद कर 18 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया

Advertisement

•नशा तस्करों के खिलाफ मेवात पुलिस की बड़ी कारवाई,

• 55 लाख रुपयों की 261.76 ग्राम हैरोईन/स्मैक व 139.28 किलोग्राम ग्राम गांजा, 1,05,970 रुपये नगद, 2 गाडिया व 4 मोटरसाईकिल बरामद कर 18 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया

 

Younus Alvi

Nuh/Mewat/Haryana

 

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरूण सिंगला के नेतृत्व में नूंह पुलिस की लगातार नशा तस्करों पर ताबतोड कार्यवाही –

एन्टी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करो पर लगातार कंसा जा रहा है शिकंजा –

टीम नें दो अलग-अलग मामलों मे 82.83 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक सहित 4 नशा तस्करों को किया काबू –

बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये –

एन्टी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने नशा तस्करों से माह जून में नशा तस्करी के 8 अलग-अलग मामलों में अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 55 लाख रुपयों का कुल 261.76 ग्राम हैरोईन/स्मैक व 139.28 किलोग्राम ग्राम नशीला पदार्थ गांजा, 1,05,970 रुपये नगद, 2 गाडिया व 4 मोटरसाईकिलों को बरामद करके 18 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है ।

एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू टीम ने दिनाँक 28.06.2023 को आरोपी अलीम पुत्र ईसब व तालिम पुत्र उन्नस निवासियान खरखडी थाना सदर तावडू जिला नूँह को निर्माणाधीन हुड्डा सैक्टर तावडू से कुल 62.20 ग्राम हैरोईन/स्मैक सहित किया गिरफ्तार ।वहीं एक अन्य मामले में टीम ने दिनाँक 29.06.2023 को आरोपी मुस्तकीम उर्फ मुक्का पुत्र अर्जन व समीम अहमद पुत्र हसन मोहम्मद निवासियान नई थाना बिच्छोर, जिला नूँह को नूँह-बडकली रोड गाँव खेडला नूँह से नशीला पदार्थ हैरोइन/स्मैक 20.63 ग्राम व मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा में नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । जो इसी कडी में पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला नूंह को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है । प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एंव अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित दो टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलो में कुल 82.83 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक सहित 4 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपए है । काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर तावडू व थाना शहर नूँह में दो अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।


पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने बताया कि दिनांक 28.06.2023 को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त के दौरान बिलासपुर चौक तावडू पर मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली की अलीम पुत्र ईसब व तालिम पुत्र उन्नस निवासियान खरखडी थाना सदर तावडू जिला नूँह जो नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक की सप्लाई करते है । जो आज भी निर्माणाधीन हुड्डा सैक्टर पर नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक लेकर बेचने की फिराक में खडे है । जिस सुचना पर नाकाबंदी कर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 शख्सों को नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित को काबु किया । काबू किए शख्सों ने पुछताछ पर अपना नाम अलीम पुत्र ईसब निवासी खरखडी थाना सदर तावडू जिला नूँह व तालिम पुत्र उन्नस निवासी खरखडी थाना सदर तावडू जिला नूँह बतलाया । नियमानुसार आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपी अलीम की जेब से एक सफेद पालिथीन बरामद हुई जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि पदार्थ हेरोईन के रूप में हुई । जिसका वजन 30.30 ग्राम था व आरोपी तालीम की जेब से एक सफेद पालिथीन बरामद हुई जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि पदार्थ हेरोईन के रूप में हुई । जिसका वजन 31.90 ग्राम था । दोनों आरोपियों से बरामद हैरोईन/स्मैक का कुल वजन 62.20 ग्राम था । एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा तावडू पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है । आरोपियों को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।

(2) इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम गश्त के दौरान नूँह-बडकली रोड गाँव खेडला नूँह के पास मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली की मुस्तकीम उर्फ मुक्का पुत्र अर्जन व समीम अहमद पुत्र हसन मोहम्मद निवासियान नई थाना बिच्छोर, जिला नूँह नशीला पदार्थ हैरोइन/स्मैक को बेचने का काम करते है और आज भी नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक बेचने के लिये पल्सर मोटरसाईकिल बा रंग काली व लाल पर नूँह मे बेचने के लिये जायेगें । जिस सुचना पर नाकाबंदी कर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते मुस्तकीम उर्फ मुक्का व समीम अहमद उपरोक्तों को नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित व मोटरसाईकिल सहित काबु कर लिया ।

नियमानुसार आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपी मुस्तकीम उर्फ मुक्का की जेब से एक सफेद पालिथीन मिली, जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि पदार्थ हेरोईन के रूप में हुई । जिसका वजन 10.22 ग्राम था तथा आरोपी समीम अहमद की जेब से एक सफेद पालिथीन मिली, जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि पदार्थ हेरोईन के रूप में हुई । जिसका वजन 10.41 ग्राम था । दोनों आरोपियों से बरामद हैरोईन/स्मैक का कुल वजन 20.63 ग्राम था । एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा तावडू पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है । आरोपियों को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website