हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान।
आपदा में राजनीति की जरूरत नहीं है लेकिन कमियों को दूर करने की जरूरत है।
हरियाणा सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह कदम उठाए नहीं।
सरपंचों ने बताया कि ड्रेन की सफाई नहीं हुई सीवरेज की सफाई नहीं हुई
जमुना के साथ जो ठोकर लगाई जाती है वह 9 साल से नहीं लगाई गई।
दादूपुर नलवी नहर को डिनोटिफाई कर दिया जिसके वजह से यमुनानगर शाहबाद रादौर अंबाला तक का इलाके में ज्यादा पानी आया।
हांसी बुटाना नहर को मजबूत किया जाता तो इतना नुकसान नहीं होता
।
आम आदमी पार्टी जो कह रही है हथनीकुंड का वह बैराज है डैम नहीं है ज्यादा पानी आता है तो छोड़ना ही होता है वेस्टर्न और ईस्टर्न नहीं छोड़ सकते हैं।
ऐसे में हरियाणा भी हिमाचल को जिम्मेदार ठहरा देगा पानी ज्यादा आया है पीछे से लेकिन जो तैयारी दिल्ली सरकार की होनी चाहिए थी वह नहीं थी।
40000 प्रति एकड़ के हिसाब से का मुआवजा देना चाहिए , जिनका सामान खराब हुआ उनको भी मुआवजा देना चाहिए।
*जननायक जनता पार्टी के एनडीए की बैठक में शामिल होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साधा निशाना*
यह गठबंधन नीति के आधार पर नहीं है यह स्वार्थ के आधार पर गठबंधन है भ्रष्टाचार फैला हुआ है हरियाणा में।
*विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा*
विपक्षी दलों की बैठक हो रही है अच्छा कदम है प्रजातंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मजबूत होने चाहिए।

No Comment.