*युवाओं के सर्वांगीण विकास में निहित है राष्ट्र का भविष्य- मनिता गर्ग*
*प्रत्येक राष्ट्र की तरक्की का आधार उसकी युवा पीढ़ी होती है -कृष्ण लाल उप निदेशक नेहरु युवा केंद्र*
*जिला स्तरीय युवा उत्सव में 250 से अधिक पार्टीभागियों ने लिया भाग*
यूनुस अलवी
*नूंह 17 जुलाई :
नेहरु युवा केंद्र, गुरुग्राम द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावाटी महाविधालय सालाहेड़ी के हॉल में किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव का मुख्य थीम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए आजादी के अमृत काल के पंच प्रण पर आधारित रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तावड़ू नगर पालिका चेयरमेन मनीता गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल रहे। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्यातिथि मनिता गर्ग ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज सभी को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प को देखते हुए युवाओं को देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए । जिसमें मुख्य एवम पांचवा प्रण नागरिकों के कर्तव्य का है जिसमे हमें अपनी जिम्मेवारियों को अच्छे से निर्वहन करना चाहिए। मंच संचालन डॉ संजय खेड़ला ने किया।
नेहरू युवा केंद्र, गुरुग्राम के उप निदेशक कृष्ण लाल ने बताया की प्रत्येक राष्ट्र की तरक्की का आधार उसकी युवा पीढ़ी होती है , आज की प्रतियोगिता परिणाम में 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया ,जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में साईदा पुत्री हफीज प्रथम, गौरव द्वितीय एवं मनीषा तृतीय स्थान पर रहे। सामुहिक नृत्य में प्रथम स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की टीम सना ग्रुप ने प्रथम स्थान , संजू ग्रुप दुसरे स्थान, सोनिया ग्रुप तृतीय रहा। लेखन प्रतियोगिता में सोनिया प्रथम, प्रमोद द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में काजल प्रथम, गार्गी द्वितीय एवं मयंक तृतीय स्थान पर रहे।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खालिदा प्रथम, रीना द्वितीय एवं आरिफ खान तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता टीमों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया वहीं पुरस्कार की राशि बैंक खाते में डाल दी जायेगी। इस कार्यक्रम के सफलतम संचालन में सहायक शिक्षा अधिकारी खेल डॉ अमित यादव , नेहरु युवा केंद्र से ममता धवन, साईका खातून, बलजीत, अल्ताफ एवं कपिल का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर महाविधालय प्राचार्य तेज पाल सिंह,जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ,कुसुम मलिक एफएलएन कॉर्डिनेटर, डीएसएस रामकीशन,ओम सिंह, दिनेश कुमार गोयल, डॉ सुलक्ष्णा अहलावत, राकेश भारद्वाज, मनीष भारद्वाज,पार्षद शशि बाला, ज्ञानी राम वर्मा, सुरेंद्र प्रजापति , प्रीति राघव, सुनिल कुमार, पूनम कुमारी, दिनेश कुमार पीरामल फाउंडेंशन से कॉर्डिनेटर रियाज, एसआरएफ से इनामुल हुसैन आदि मौजूद रहे।
No Comment.