Khabarhaq

लिफ्ट जहीर खान मेवात का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा-अरुण ठाकरान

Advertisement

 

लिफ्ट जहीर खान मेवात का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा-अरुण ठाकरान

 

कूट-कूट कर भरी हुई है ज़हीर ख़ान में खेल प्रतिभा-जीतू पहलवान 

 

जहीर ने वेटलिफ्टिंग को मेवात में पुनः जीवित कर दिया-आबिद हुसैन

यूनुस अलवी

नूंह,

हरियाणा राज्य वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अरुण ठाकुर ने नूँह में पधार कर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूडाका गांव के वेटलिफ्टर ज़हीर खान सुपुत्र अल्ली पहलवान को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ज़हीर खान वह खिलाड़ी है जो आने वाले समय में मेवात क्षेत्र का ही नहीं बल्कि हरियाणा एवं भारतवर्ष का नाम विश्व पटल पर रोशन करेगा। उनके साथ पधारे चैयरमेन जीतू पहलवान ने कहा कि जहीर के शरीर को देखने से ही उसकी खेल प्रतिभा सामने नज़र आती है। यह लड़का भविष्य में देश का नाम रोशन करेगा। ज़हीर की प्रतिभा को तरासने वाले अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट लिफ्ट एवं कोच मास्टर आबिद हुसैन ने कहा कि ज़हीर से हमें बहुत उम्मीदें हैं। शायर अशरफ मेवाती ने बताया कि ज़हीर का छोटा भाई सामिर खान भी खेलों इंडिया में छठा स्थान प्राप्त कर चुका है और आगामी 12 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय विद्यालयी खेलों में भाग लेकर मेडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करेगा। उपस्थित लोगों द्वारा सचिव अरुण ठाकरान एवं चैयरमेन जीतू पहलवान सिलानी सहित कोच आबिद हुसैन को भी पगड़ी एवं पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अली पहलवान,अली शेर, ताहिर पहलवान,अकबर अडबर,जुनैद सालाहेड़ी,सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website