स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर बच्चों का करवाया एजुकेशन भ्रमण : मोहसिन खान
यूनुस अलवी,
नूंह,
एसटीसी जीपीएस अड़बर के बच्चों को घुमाने के लिए ले जाया गया। जिसमें मोहसिन खान टीम हेड ने बताया कि हम उन बच्चो को स्कूल में पढ़ाते हैं जो स्कूल की दुनिया से अलग रहते हैं उन बच्चों को गांवों में सर्वे करके उनका दाखिला एसटीसी में करते हैं बच्चो को 9 महीने तक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती हैं इस बार EVs का कार्यकाल 31 मार्च 2024 तक हैं जिसमें बच्चों का पढ़ाई काफी नुकसान होता हैं हम सरकार से उम्मीद करते हैं
कि EVs का कार्यकाल को अप्रैल से शुरू किया जाएं उसी में एक बार बच्चों को ट्रिप पर भी ले जाया जाता हैं। इस बार बच्चों को दमदमा झील सोहना में ले जाया गया था। जिसमें बच्चो ने नाव में बैठकर कर खूब आनंद लिया। फिर बच्चों को झूलों पर झुलाया गया उसमें बच्चों ने खूब मजे किए उसके बाद रोपवे कराया गया बच्चे बहुत खुश थे बच्चों को खाना भी पीना कराया गया। इस दौरान टीचर्स खेमवती, सविता और टीम हेड मोहसिन खान मौजूद रहे।
फोटो: बच्चों को भ्रमण कराते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 125
No Comment.