न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जाना (महाराष्ट्र) Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 04 Dec 2021 11:55 PM IST
सार
महाराष्ट्र के जाना जिले में एक मां ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की एक साल में तीन बार शादी कराई, चौथी बार विवाह कराने पर लड़की ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की को उसके मां के चंगुल से छुड़ा लिया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
महाराष्ट्र के जाना जिले में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की चौथी बार शादी कराने की नाकाम कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने अब इस महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक मां ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की एक साल में तीन बार शादी कराई, चौथी बार विवाह कराने पर लड़की ने पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की को उसके मां के चंगुल से छुड़ा लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का आरोप है कि उसकी मां और उसके भाई ने चौथी बार उसकी शादी करवाने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि पहले तीन बार लड़की की अलग-अलग युवकों से शादी कराई गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद लड़की वापस अपने घर चली आई थी। जब चौथी बार लड़की के भाई ने उसकी शादी करवाने की कोशिश की तब उसने पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की। इस मामले में लड़की की मां और उसके भाई समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
विस्तार
महाराष्ट्र के जाना जिले में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की चौथी बार शादी कराने की नाकाम कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने अब इस महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक मां ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की एक साल में तीन बार शादी कराई, चौथी बार विवाह कराने पर लड़की ने पुलिस से शिकायत की है। विज्ञापन
पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की को उसके मां के चंगुल से छुड़ा लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का आरोप है कि उसकी मां और उसके भाई ने चौथी बार उसकी शादी करवाने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि पहले तीन बार लड़की की अलग-अलग युवकों से शादी कराई गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद लड़की वापस अपने घर चली आई थी। जब चौथी बार लड़की के भाई ने उसकी शादी करवाने की कोशिश की तब उसने पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की। इस मामले में लड़की की मां और उसके भाई समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

No Comment.