Khabarhaq

लिए बड़े फैसले=मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज में आगामी सत्र में मेवात काॅलेज ऑफ फार्मेसी (वक़्फ़)के नाम से बी फार्मा, डी फार्मा तथा ए एन एम के कोर्सेज को आरंभ करने की दी मंजूरी -बोर्ड के प्रशासक ने 94 लाख का चेक डारेक्टर को सौंपा

Advertisement

मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज में आगामी सत्र में मेवात काॅलेज ऑफ फार्मेसी (वक़्फ़)के नाम से बी फार्मा, डी फार्मा तथा ए एन एम के कोर्सेज को आरंभ करने की दी मंजूरी

-बोर्ड के प्रशासक ने 94 लाख का चेक डारेक्टर को सौंपा

*मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज को एक बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य: चौधरी ज़ाकिर हुसैन* 

प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने काॅलेज स्टाॅफ को संबोधित कर काॅलेज की तरक्की के लिए सहयोग करने की अपील की* 

मेवात क्षेत्र के बच्चों को को बेहतर शिक्षा व रोजगार प्रदान करने के लिए दिन-रात प्रयासरत हूँ: चौधरी ज़ाकिर हुसैन

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात-हरियाणा

 

सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज, पल्ला में पहुंचे। इस मौके पर कॉलेज के स्टाॅफ और प्रशासक का गुलदस्ता और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व सी ई ओ मोo शाईन आई ए एस का कॉलेज के निदेशक रफी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज (वक्फ़), पल्ला को गंभीर आर्थिक घाटे से उबारने के लिए आर्थिक मदद दी तथा उसमें बेहतर शिक्षा प्रदान करने और उसके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज की तरक्की के लिए प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने बोर्ड मुख्यालय,अंबाला में उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें व अध्ययन करके CEO श्री मोo शाईन साहब IAS से मशविरा करके काॅलेज की बेहतरी के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये जो कि संजीवनी का काम करेंगे :-

1. मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज में आगामी सत्र में मेवात काॅलेज ऑफ फार्मेसी (वक़्फ़)के नाम से बी फार्मा, डी फार्मा तथा ए एन एम के कोर्सेज को आरंभ करने की मंजूरी दी गई तथा निदेशक मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज को ये आदेश दिए गए कि इनको आगामी सत्र से ही शुरू किया जाए। इनको शुरू करने के लिए धनराशि का इंतजाम भी कर दिया गया है। इन कोर्सेज को चलाने के लिए विशेषतौर से मेवात क्षेत्र की लड़कियों को दाखिले में प्राथमिकता देने बारे में आदेश भी पारित कर दिए गए हैं । इन कोर्सों विशेष रूप से मेवात क्षेत्र एवं प्रदेश के अन्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।

2. मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज की आर्थिक समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा सत्र 2022- 2023 के लगभग सवा करोड़ के घाटे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व CEO श्री मोo शाईन साहब ने MEC की एक करोड़ चौबीस लाख की राशि मंजूर कर दी, जिसमें से 94 लाख रुपये का चैक निदेशक को सौंप दिया बाकि की 30 लाख की अप्रैल 2023 में दी जायेगी । इसमें काॅलेज के संसाधनों को मिला कर सभी खर्चों (स्टाॅफ के वेतन)की पूर्ति की जाएगी व काॅलेज की आर्थिक कठिनाईयाँ दूर हो जाएंगी।

4. मेवात क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य व काॅलेज की बेहतरी के लिए काॅलेज को National Board of Accreditation (NBA) से संबद्ध करवाने की मंजूरी भी दी गई। इससे भविष्य में काॅलेज में नए-नए डिप्लोमा कोर्सेज तथा एम टेक प्रोग्राम भी आरंभ किए जायेंगे । इससे छात्रों को नौकरी में प्लेसमेंट कराने में आसानी होगी तथा काॅलेज का महत्व भी बढेगा।

5. काॅलेज में छोटी अवधि के कोर्स जैसे प्लबिंग, वेल्डिंग, बिजली मिस्त्रीआदि कौशल विकास योजना के तहत कोर्स शुरू करने की भी मंजूरी दी गई। इसके लिए निदेशक काॅलेज को आदेश दिए गए कि इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेजें, इस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

6. मेवात क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज में GATE, NEET, SSC, HSSC आदि की मुफ्त कोचिंग शुरू करने की मंजूरी दी गई तथा इसके लिए आर्थिक सहायता राशि भी जल्द ही दे दी जाएगी।

7. उक्त विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई कि मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज में दाखिले शुरू करने से पहले स्वयं निदेशक स्टाॅफ की टीमों का गठन करके मेवात क्षेत्र में सभी विद्यालयों में जाकर काॅलेज में शुरू होने वाले सभी कोर्सों के बारे में अवगत करायेंगें।

8. बोर्ड ने फैसला किया कि मुस्लिम अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज होने के नाते, बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों / संस्थानों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें वसूल की जाएंगी, कुल सीटों में से 50 प्रतिशत लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी। तथापि, यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो इन्हें अन्य सामान्य श्रेणियों से भरा जाएगा।

मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज के लिए उठाए गए बेहतरीन कदम के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के आशीर्वाद से हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व सी ई ओ श्री मोo शाईन ने बहुत बड़े व महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है कॉलेज के निदेशक तथा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रशाशक महोदय का शुकिर्या अदा किया । आने वाले समय में मेवात इंजिनियरिंग काॅलेज तरक्की व उन्नति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा तथा यहाँ पर बेहतर शिक्षा का ग्रहण करने का छात्रों को अवसर प्रदान होगा। इसके लिए हम एक बार फिर से आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी,प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व सी ई ओ श्री मोo शाईन तथा हरयाणा वक़्फ़ बोर्ड के सभी अधिकारिओं का तहेदिल से शुक्रिया व आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन की धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी व एमिनेंट पर्सन श्री संजय गर्ग बिट्टू, तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ के सदर मौलाना असरूद्दीन, मंच संचालक अफजाल फातिमा, हाजी अजमत, फारूख सरपंच पल्ला, वकील सरपंच टेरकपुर, साहून बाई आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website