BJP विधायक जगदीश नायर को जान बचाने के लिए मीटिंग छोड़कर क्यों भागना पड़ा
ख़बर हक
होडल/पलवल
जान कितनी प्यारी होती है इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला जहां अपनी जान बचाने को खातिर विधायक नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक छोड़कर सबसे पहले भाग खड़े हुए।
विधायक जगदीश नायर ने भाग कर क्यों बचाई अपनी जान, देखें बड़ी रिपोर्ट
दर असल होडल से भाजपा विधायक जगदीश नायर रविवार को वीआईपी सूट बूट में नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों से होडल स्थित डबचिक पर्यटन केंद्र पर बैठक कर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान वहां पर एक जहरीला सांप निकल आया। कमरे में सांप दिखाई देते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समिति के सदस्यों में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में सभी कमरे से बाहर दौड़ पड़े। देखा गया की विधायक सांप की सुनकर सबसे पहले भाग खड़े हुए। इसे कहते है जान सबको प्यारी होती हे चाहे गरीब आदमी हो या फिर विधायक हो क्यों न हो।
उसके बाद विधायक जगदीश नायर ने तुरंत पर्यटन केंद्र के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और कमरे में साँप होने की जानकारी दी। जिसके बाद केंद्र पर तैनात कर्मचारी कमरे की तरफ दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे साँप को काबू कर लिया और उसे कमरे से बाहर निकाल दिया।
वही होड़ल विधायक जगदीश नायर कहना हे की जैसे ही उन्हें कमरे में साँप होने की सूचना मिली। तभी वह और पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्य कमरे से बाहर निकल गए और कमरे से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि डबचिक पर्यटन केंद्र के आस – पास जंगल में है। इसलिए इस तरह के जहरीले सांप यहां आ जाते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे सबसे पहले भागने बारे पूछा तो उन्होंने मुस्कुराकर कोई जवाब नही दिया।
खबर हक टीवी के लिए पलवल से ब्यूरो रिपोर्ट
No Comment.