अंगीठी के फैले धुंआ से दम घुटने से दो बच्चो की मौत
खबर हक, करनाल
करनाल जिला के तरावड़ी शहर के चौधरी मोहल्ला में दम घुटने से 2 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत का पता उस समय लगा जब घर के परिजनों की सुबह आंख खुली तो दोनों बच्चे नहीं उठ पाए। बताया जा रहा है कि तरावड़ी शहर के चौधरी मोहल्ला में एक घर में रात को परिजनों ने अंगीठी जलाई हुई थी, रात को अंगीठी बंद न करने के कारण कमरे में धुआं फैल गया। जिसके बाद दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। सुबह के समय परिजनों ने जब बच्चों को जगाने की कोशिश की तो बच्चों की आंख नहीं खुली। तुरंत उन्हें तरावड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर दोनों बच्चों को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 16 साल का विपिन व 9 माह की एक बच्ची मुस्कान बताई जा रही है। तरावड़ी शहर के चौधरी मोहल्ला में यह हादसा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई। हर कोई दो बच्चों की मौत से भयभीत था। सुबह के समय इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। बच्चों को अस्पताल भी ले जाया गया। जहां पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से उन्हें मृत घोषित कर दिया। तरावड़ी के सरकारी अस्पताल से 9 माह की बच्ची मुस्कान और 16 वर्ष के विपिन को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों की मौत अंगीठी के धुए के कारण दम घुटने से हुई है।
No Comment.