Khabarhaq

जूनियर मिस्टर इंडिया की मेजबानी रतलाम को…

Advertisement

जूनियर मिस्टर इंडिया की मेजबानी रतलाम को…

Khabar Haq, Ratlam

रूद्र पैलेस में 03/01/2023 को आयोजित बैठक के दौरान सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने बताया की इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल टीम बॉडी बिल्डर्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी द्वारा आगामी 4 एवम 5 मार्च 2023 को भव्य ऐतिहासिक 13 वीं जूनियर मिस्टर इंडिया, मेंस/जूनियर/मास्टर्स/दिव्यांग/वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन रत्न पूरी रतलाम में किया जा रहा है..
राकेश मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में मुख्य आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम ओब्जार वर श्री अतिन तिवारी, राज्य के चेयर मेन श्री प्रेम सिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया, राज्य अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह , निगम पार्षद खेल प्रेमी श्री भगत भदोरिया,आयोजन के सूत्रधार निलेश पेटेल व मोहित काले विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथि द्वारा चैंपियनशिप की आकर्षक ट्रॉफी एवम प्रचार प्रसार के पोस्टर का अनावरण किया गया।


महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया एवम खेलेगा मध्य प्रदेश तो जीतेगा देश की थीम पर स्पर्धा आयोजित की जायेगी.. खेल चल समारोह का आयोजन किया जायेगा.. नारी सशक्ति करण के अभियान हेतु प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण (महिला बॉडी बिल्डिंग) वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रहेगी.. दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का विशेष आयोजन रहेगा. 60 वर्ष की आयु के शरीर साधक भी मांस पेशियों का प्रदर्शन करेंगे..
निर्णायकों, पदाधकारियो एवम खिलाडियों के आवास, भोजन, परिवहन की उत्तम व्यवस्था की जायेगी..
निलेश पटेल ने उद्बोधन दिया खिलाडियों को आकर्षक केश प्राइज़, सुंदर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा..
आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा जिसका कार्यभार रितेश नाथ,सोनू यादव ,धर्मेंद्र व्यास, मोहित काले, सुनील सोलंकी, असलम खान, राजकुमार शिंदे आदि को प्रभार सौंपा जाएगा। समिति की बैठक का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुरा के किया.. आभार सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने किया.. अतिथि स्वागत – (संरक्षक)ओम प्रकाश त्रिवेदी,मोहित काले, रितेश नाथ,अमजद खान, यश शर्मा, शाहबाज खान, सुरेश नायक, सैयद जमील आदि ने किया… इस अवसर पर मेयर श्री प्रहलाद पटेल, भगत भदोरिया, नीलेश पटेल का विशिष्ट खेल अभिनंदन राज्य शरीर सौष्ठव संस्था द्वारा मोमेंटो एवम ट्रैक सूट प्रदान कर किया गया..के दौरान सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने बताया की इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल टीम बॉडी बिल्डर्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी द्वारा आगामी 4 एवम 5 मार्च 2023 को भव्य ऐतिहासिक 13 वीं जूनियर मिस्टर इंडिया, मेंस/जूनियर/मास्टर्स/दिव्यांग/वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन रत्न पूरी रतलाम में किया जा रहा है..


राकेश मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में मुख्य आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम ओब्जार वर श्री अतिन तिवारी, राज्य के चेयर मेन श्री प्रेम सिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया, राज्य अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह , निगम पार्षद खेल प्रेमी श्री भगत भदोरिया,आयोजन के सूत्रधार निलेश पेटेल व मोहित काले विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथि द्वारा चैंपियनशिप की आकर्षक ट्रॉफी एवम प्रचार प्रसार के पोस्टर का अनावरण किया गया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया एवम खेलेगा मध्य प्रदेश तो जीतेगा देश की थीम पर स्पर्धा आयोजित की जायेगी.. खेल चल समारोह का आयोजन किया जायेगा.. नारी सशक्ति करण के अभियान हेतु प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण (महिला बॉडी बिल्डिंग) वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रहेगी.. दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का विशेष आयोजन रहेगा. 60 वर्ष की आयु के शरीर साधक भी मांस पेशियों का प्रदर्शन करेंगे..
निर्णायकों, पदाधकारियो एवम खिलाडियों के आवास, भोजन, परिवहन की उत्तम व्यवस्था की जायेगी..
निलेश पटेल ने उद्बोधन दिया खिलाडियों को आकर्षक केश प्राइज़, सुंदर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा..


आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा जिसका कार्यभार रितेश नाथ,सोनू यादव ,धर्मेंद्र व्यास, मोहित काले, सुनील सोलंकी, असलम खान, राजकुमार शिंदे आदि को प्रभार सौंपा जाएगा। समिति की बैठक का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया.. आभार सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने किया.. अतिथि स्वागत – (संरक्षक)ओम प्रकाश त्रिवेदी,मोहित काले, रितेश नाथ,अमजद खान, यश शर्मा, शाहबाज खान, सुरेश नायक, सैयद जमील आदि ने किया… इस अवसर पर मेयर श्री प्रहलाद पटेल, भगत भदोरिया, नीलेश पटेल का विशिष्ट खेल अभिनंदन राज्य शरीर सौष्ठव संस्था द्वारा मोमेंटो एवम ट्रैक सूट प्रदान कर किया गया..

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website