हरियाणा -पंजाब के CM की बैठकों का कोई फायदा नही SYL पर जब सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुका है, तो हरियाणा सरकार को कंटेंट ऑफ कोर्ट डालना चाहिए -भूपेंद्र हुड्डा
पानीपत, ख़बर हक़
राहुल गांधी के भारत छोड़ो यात्रा को लेकर पानीपत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि पानीपत राहुल गांधी की होगी रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली
एसवाईएल मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बार-बार बैठक कर रहे हैं यह बेइमाना है। मैंने असेंबली में भी यह बात उठाई थी। बार-बार बैठक क्यों की जा रही है। आख़िर चाहते क्या हैं? जब फैसला हरियाणा के हक में हो चुका है। एसवाईएल खोदने का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है, अब बैठक नहीं बल्कि इंप्लीमेंटेशन होना चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुका है, तो हरियाणा सरकार को कंटेंट ऑफ कोर्ट डालना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई अन्य कोर्ट नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है तो इस फैसले पर अमल क्यों नहीं किया जा रहा। यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। जबकि केंद्र में भी और राज्य में भी भाजपा की सरकार है। इनको एसवाईएल खुदवाना चाहिए आखिर बैठक करके क्या होगा। बार-बार बैठक मेरी समझ से बाहर है। बैठक तो सिर्फ समय बर्बाद करने की ही बात है।

No Comment.