Khabarhaq

जिला नूहं में साइबर फ्रॅाड पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन एक साथ 5000 पुलिसकर्मियों ने 14 गांव में मारी रेड, 125 हैकर गिरफतार, साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे 65 फर्जी सिम सहित भारी मात्रा में एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधार काड जब्त

Advertisement

जिला नूहं में साइबर फ्रॅाड पर हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन
एक साथ 5000 पुलिसकर्मियों ने 14 गांव में मारी रेड, 125 हैकर गिरफतार, साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे 65 फर्जी सिम सहित भारी मात्रा में एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधार काड जब्त

यूनुस अल्वी
नूंह 28 अप्रैल –

 

हरियाणा के नूहं जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर ताबड़ तोड़ कार्रवाई की है । हरियाणा के हर जिला के साइबर थानों से जुड़े अधिकारी 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने 27/28 की देर रात एक साथ नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला की अगुवाई में नूहं जिले के 14 गावों में छापेमारी कर 125 हैकर व साइबर अपराधियों को काबू किया। इसके अतिरिक्त इकराम गैंग के उत्तरप्रदेश से 10 हजार के इनामी बदमाश साबिर और भुत्तू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैंमत को एक अवैध कट्टा व एक रौंद सहित गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। आरोपी साबिर उर्फ भुत्तू वाहनों की लूट, चोरी सहित अन्य करीब 3 दर्जन वारदातों में राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में वांछित था। इनके पास से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है । इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है ।

एसपी वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूहं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे । एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे । मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एक साथ रेड की गई । इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की जिसमें एक एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी, 32 इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा। ऑपरेशन के लिए 102 रेडिंग टीमें, 102 स्पोर्ट पार्टी वे 300 लोकेशन प्वाइंट बनाकर ताबडतोड़ कार्रवाई की गई है।

साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 रेंडिग टीमों द्वारा की गई । पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका व बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। 27 अप्रैल की रात 11.30 बजे इस अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत कार्रवाई देर रात तक चली । पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर तलाशी अभियान तक इस ऑपरेशन की कुल अवधि 24 घंटे रही ।

डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दक्षिण रेंज रेवाडी के एडीजीपी श्री एम रवि किरण, डीआईजी एसटीएफ श्री सिमरदीप सिंह तथा एसपी नूंह श्री वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई करते हुए इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

खुफिया इनपुट के बाद ऐसे हुई रूपरेखा तैयार

एसपी नूंह श्री वरुण सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद से ही नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए इस विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई थी । पुलिस ने पहले जिले के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट माने जाने वाले 14 गावों की मैपिंग कर टारगेट्स फिक्स किए । साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया । जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अप्रैल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है ।

नई गांव से ही 31 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है । लुहिंगा कलां गांव से 25, जैमत और जखोपुर से 20-20, खेडला और तिरवाडा़ से 17-17, और अमीनाबाद से 11 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं । पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है ।

भारी मात्रा में फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप बरामद :-

पुनहाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपियों और हैकर्स के पास से कुल 66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं । आरोपियों के पास से 7 देसी कट्टे, 2 कारतूस, 2 कार 4 टैक्टर-ट्राली, 22 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं । पुलिस द्वारा साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपियों को टारगेट करते हुए छापेमारी की गई । इसके अलावा 12 आयुष्मान कार्ड, 103 किलो गोमांस बाई बनामद हुआ हे।

अन्य प्रदेशों से भी जुडे़ हैं हैकरर्स के तार :-

शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है जिसे लेकर जांच की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है।

वहीं एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि इस ऑपरेशन में पूरे हरियाणा के हे जिले से साइबर क्राइम से जुड़ी पुलिस और अधिकारी शामिल रहे। पकडे गए आरोपियों की जांच की जा रही है। अगर कोई निर्दोष व्यक्ति को पकड़ा गया है तो उसे तुरंत छोड़ने के आदेष दिए गय है। एसपी का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेगें। मेवात में साइबर क्राइम किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जा सकेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website