Khabarhaq

भाजपा सरकार बताए उसने 9 साल में गरीब कल्याण की योजनाएं बंद करने के अलावा क्या काम किया– दीपेन्द्र हुड्डा

Advertisement

• हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर OBC क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

• पूरे हरियाणा से आ रही एक ही आवाज बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है – दीपेन्द्र हुड्डा 

• भाजपा बताए उसने 9 साल में गरीब कल्याण की योजनाएं बंद करने के अलावा क्या काम किया– दीपेन्द्र हुड्डा

• 9 साल से शिक्षकों की भर्ती बंद है, बीजेपी सरकार ने 2 लाख सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी– दीपेन्द्र हुड्डा

• सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गांव लाहली में महाराजा दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित जयंती समारोह में शिरकत की

 

यूनुस अलवी 

रोहतक,

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गांव लाहली में महाराजा दक्ष प्रजापति समाज द्वारा आयोजित जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाराजा दक्ष प्रजापति सेवा समिति एवं समस्त समाज द्वारा जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये समाज हमेशा से मेहनतकश रहा है और देश, प्रदेश के विकास की ताकत रखता है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने भी इस समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हुड्डा सरकार ने इस समाज के हितों की रक्षा करने के लिये केश कला बोर्ड और मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया। कांग्रेस सरकार के समय विभिन्न बोर्ड व कारपोरेशन में बैकवर्ड क्लास का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिये सबसे अधिक चेयरमैन व मेम्बर लगाये। आज केश कला बोर्ड और माटी कला बोर्ड में चेयरमैन तक नहीं हैं। हुड्डा सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिये सरकारी सेवाओं के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में रिजर्वेशन 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया। इस रिजर्वेशन का फायदा अति पिछड़े वर्ग (ब्लॉक-ए) को मिले, इसके लिये 10 प्रतिशत रिजर्वेशन उनके लिये तय किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मौजूदा सरकार ने नॉन-क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा केंद्र द्वारा निर्धारित 8 लाख की बजाय 6 लाख रुपये कर रखी है। जिसमें वेतन और कृषि आय समेत सभी स्रोतों से प्राप्त आय को सकल वार्षिक आय की गणना में जोड़ा जा रहा है। यह विसंगति केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर इस विसंगति को दूर करके OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि हुड्डा सरकार ने पहली बार बैकवर्ड क्लास निगम ने पिछड़े व गरीब वर्ग के लगभग 450 करोड़ का कर्ज माफ किया। इससे पहले किसी भी सरकार ने कभी पिछड़े वर्ग का एक पैसा कर्जा माफ नहीं किया था। कांग्रेस सरकार ने मिट्टी के बर्तन बनाने में पारंगत कुम्हार भाईयों के लिये मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु 5 एकड़ तक पंचायती जमीन रिजर्व की। लेकिन आज केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। उसने बैकवर्ड क्लास के हितों के लिये कोई एक काम किया हो तो बताए। नया काम करना तो दूर भाजपा सरकार पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकायों में बैकवर्ड क्लासेज का रिजर्वेशन खत्म करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं, नौकरियों में भी पिछड़े वर्ग को कोई लाभ न मिल सके इसके लिए मौजूदा सरकार ने हरियाणा की डोमिसाइल पॉलिसी को जानबूझ कर बदल दिया है। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान बैकवर्ड क्लास व एससी समाज को हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने और प्रताड़ित करने का काम किया। इसलिए अब लोगों ने हरियाणा में बदलाव का मन बना लिया है। आज प्रदेश भर से आवाज सुनाई दे रही है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने मन की टीस जाहिर करते हुए कहा कि 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, किसानों की फसलों के भाव, पेंशन में जो हरियाणा नंबर 1 पर था और खुशहाली की तरफ बढ़ रहा था, आज वो विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 बन गया। कर्ज और देनदारी मिलाकर हरियाणा पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया। प्रदेश में कोई निवेश, उद्योग या बड़ी परियोजना नहीं आई बल्कि हमारे समय मंजूर कराई गई बड़ी परियोजनाएं दूसरे प्रदेश भेज दी गईं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा बताए उसने 9 साल में क्या किया। 9 साल से शिक्षकों की भर्ती बंद है, 2 लाख सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी गई। इस सरकार ने 5000 स्कूल बंद कर दिए, शिक्षा को महंगा कर दिया। हमारी सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सारी योजनाओं को बंद कर दिया। जबकि हुड्डा सरकार के समय हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा गया, रेल लाइन, थर्मल कारखाना, 6 आईएमटी, 12 विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी, एनआईएफटी, एम्स-2, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनसीआई, मेडिकल कॉलेज बने। 4 लाख गरीब परिवारों को 100 -100 गज के प्लॉट और करीब 3 लाख परिवारों को इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी आवास देने का काम हुआ हुड्डा सरकार के समय अनाज के साथ चीनी आदि मिलती थी उसे भी खत्म कर दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक राव दान सिंह, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, बलराम दांगी, कर्ण सिंह रानोलिया, हनुमान वर्मा, लोकिराम प्रजापति, मंजीत लाहली, संतलाल वाधवा, अशोक मैना, शिव कुमार रंगीला, आरती प्रजापति, सतीश, जिला परिषद रोहतक के वाइस-चेयरमैन अनिल हुड्डा, जिला पार्षद सोनू पिला, जिला पार्षद मांगे राम, भिवानी के चेयरमैन मामन जी, जिला पार्षद अमित राँगी, निगम पार्षद राम नारायण, झज्जर के निगम पार्षद नरेश कुमार, ब्लॉक समिति चेयरमैन शिल्पा देवी, पूर्व चेयरमैन अजीत जैन, कुलदीप केडी, रोशन लाल आर्य, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर संजीव बागड़ी, राजपाल बुधवार, शांता कुमार आर्या, सतीश प्रजापति, मीनाकुमारी, अमित प्रजापति, महाराजा दक्ष प्रजापति सेवा समिति के राजवीर सिंह, करमबीर सिंह, अनिल प्रजापति, रोहताश प्रजापति, संदीप प्रजापति समेत स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

****

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website