Khabarhaq

बिजली विभाग ने प्रदर्शन कर मेवाती गायक असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस में दी शिकायत

Advertisement

एसडीओ ने मेवाती गायक असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस में दी शिकायत

• बिजली विभाग एवं सरकार को सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर गाली देने का आरोप

 

फोटो बिजली निगम द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी

 

यूनुस अलवी, 

पुनहाना/मेवात

बिजली विभाग एवं सरकार को सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर गाने के माध्यम से गाली देने का आरोप लगाते हुए बिजली निगम पुन्हाना के एसडीओ ने बिछोर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत दी है।

बिजली निगम पुन्हाना के एसडीओ द्वारा बिछोर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया की मेवाती गायक असलम निवासी नवलगढ़/बिछौर द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गए गाना में उसने विद्युत विभाग एवं केन्द्र सरकार को सार्वजनिक रूप से गाली दी है। इस गैरकानूनी गतिविधि से सभी कर्मचारी बहुत नाराज हैं और प्रत्येक कर्मचारी का मनोबल गिर रहा है, जिससे संगठन/निगम की कार्य संस्कृति प्रभावित हो रही है। ऐसे वीडियो अन्य लोगों को भी विभाग और केंद्र सरकार को सार्वजनिक रूप से गाली देने के लिए उकसा रहे हैं। इस तरह के वीडियो से सार्वजनिक तौर पर हिंसा फैलती है। इससे जनता में हमारे विभाग और सरकार की गलत छवि भी बनती है। कृपया मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफतार करें ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधि पर नियंत्रण लगाया जा सके।

बिछोर पुलिस को दी शिकायत के एक एक कॉपी एसडीओ (ओपी) एस/डिवीजन, डीएचवीबीएन पुन्हाना ने एसई (ओपी) सर्कल डीएचबीवीएन पलवल, डीएसपी पुन्हाना एवम एक्सईएन (ओपी) मंडल डीएचबीवीएन नूंह को भी भेजी है। सार्वजनिक तौर से गाने के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों को गाली देने से मेवाती गायक असलम के खिलाफ निगम की यूनियनों में भारी रोष है।

 

क्या कहती हे पुलिस

बिछोर थाना प्रभारी अजय वीर भड़ाना का कहना है की शिकायत मिल गई है, जिसकी जांच चल रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website