Khabarhaq

जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने किए स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त 

Advertisement

जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने किए स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त 

 

ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट सुबह छह से सायं छह बजे व सायं छह से सुबह छह बजे तक निर्धारत क्षेत्रों में रहेंगे ड्यूटी पर तैनात 

 

यूनुस अलवी मेवात:

 

नूंह, 27 अगस्त- जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने जिला नूंह में सर्वजातीय हिंदू महापंचयत की ब्रजमंडल शोभा यात्रा के आह्वïान के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23 (2) के तहत स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट सुबह छह से सायं छह बजे व सायं छह से सुबह छह बजे तक निर्धारित क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन जिला के सभी शहरी क्षेत्रों को तथा सीईओ जिला परिषद नगीना व बडक़ली चौक को सुपरवाइज करेेंगे तथा उपमंडल नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना अपने संबंधित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवर आल इंचार्ज होंगे।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में जिला नूंह क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था हरियाणा) ममता सिंह को पुलिस प्रबंधन का इंचार्ज नियुक्त किया है, उनके साथ पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शमशेर सिंह व जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण मंडल, रेवाड़ी, रवि किरण पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व उनके साथ जिला टाउन प्लानर दिनेश कुमार व जिला हॉर्टिकल्चर अधिकारी दीन मोहम्मद ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व उनके साथ जिला फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर महेश यादव व जिला परिषद के एक्सईएन योगेश शर्मा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

इसी प्रकार थाना सदर नूंह, शहर नूंह, रोजकामेव क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवानी मयंक गुप्ता पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व उनके साथ डीएसडब्ल्यूओ सरफराज खान व वाटर सर्विसिज के डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इरशाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। उप पुलिस अधीक्षक नारनौल जमाल मोहम्मद पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व उनके साथ डीईटीसी सेल्स आदितेंदर तक्षक व कृषि विकास अधिकारी मनोज कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह सुरेंद्र सिंह पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व उनके साथ ईटीओ, डीईटीसी विकास पाराशर व गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मालब के एचओडी मैकेनिक जाकिर हुसैन ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे। उन्होंने बताया कि ए सीओवाई 194 के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज होंगे, उनके साथ एईटीओ डीईटीसी जितेंद्र यतींद्र यादव व गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मालब के एसएल फार्मेसी बिजेंद्र सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार एफ-135 सीआरपीएफ के महिला विंग की असिस्टेंट कमांडेंट अमीका राजन पुलिस प्रबंधन की इंचार्ज होंगी, इनके साथ कृषि विभाग के तकनीक सहायक डा. मित्तल व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर दीपक कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। डी सीओवाई 101 बटालियन प्रयागराज के डिप्टी कंमाडेंट नीरज कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज होंगे, इनके साथ एसएलकेएस राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी के एसोसिएट प्रोफेसर मनेंद्र सिंह व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर श्यामलाल डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। थाना सदर नंूह के निरीक्षक कृष्ण कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व इनके साथ असिस्टेंट लेबर कमीशनर हवा सिंह व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर रजनीश कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

उन्होंने बताया कि थाना सदर नंूह के निरीक्षक ओमवीर पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज होंगे, इनके साथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान इंडरी के सीनियर लेक्चरर अमितेंद्र ङ्क्षसह व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर सागरमल डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसी प्रकार थाना रोजकामेव के निरीक्षक नरेश कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व इनके साथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान इंडरी के प्रिंसीपल बोबिंद्र सिंह व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर मनीष कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। महिला थाना नूंह की महिला उप निरीक्षक मंजू पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान इंडरी के सीनियर लेक्चरर शिवेंद्र दहिया सुबह तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मालब के लेक्चरर आदर्श धनंजय डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। थाना साइबर नूंह के निरीक्षक विमल कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान इंडरी के सीनियर लेक्चरर तेजवीर छिकारा तथा पंचायती राज के कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुंडू डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

उन्होंने बताया कि नल्हड़ेश्वर शिव मंदिर नूंह क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव पुलिस प्रबंधन की इंचार्ज व वाटर सर्विसिज के कार्यकारी अधिकारी मुकुल कथूरिया तथा पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व राजकीय महाविद्यालय नगीना के एसोसिएट प्रोफेसर दुलीचंद चौहान व पब्लिक हेल्थ के सहायक कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। बी-सीओवाई 22 बटालियन दिल्ली के आलोक कुमार पुलिस प्रबंधन के इंचार्ज व जिला कल्याण अधिकारी जगदेव व एसएलकेएस महिला कालेज सालाहेड़ी के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

उन्होंने बताया कि थाना फिरोजपुर झिरका व नगीना क्षेत्र के लिए पुलिस उपायुक्त विजय जाखड़ पुलिस प्रबंधन व बिजली निगम के एसडीओ दीपक स्वामी व पंचायती राज के एसडीओ जान मोहम्मद डयूटी मजिस्ट्रेट तथा उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका सतीश कुमार पुलिस प्रबंधन व बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता रामबीर सिंह, पीएच के कैमिस्ट ताहिर हुसैन डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। उप पुलिस अधीक्षक करनाल बीर ङ्क्षसह पुलिस प्रबंधन व पीडब्ल्यूडी के एसडीई आस मोहम्मद व पीएच के एसडीई वली मोहम्मद डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार डी 194 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजय यादव पुलिस प्रबंधन व सालाहेड़ी महिला कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर तेजपाल व वाटर सर्विसिज के एसडीओ अजय देव डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। सी 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हरी नारायण मीणा पुलिस प्रबंधन इंचार्ज व सालाहेड़ी महिला कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर रितेश कुमार व राजकीय बहुतकनीकी मालब के लेक्क्चरर संजीव कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट देवाशीश पुलिस प्रबंधन इंजार्च व कृषि विभाग के जेई दरवेश कुमार व जीएसएसएस टपकन के प्रिंसीपल अनिल कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। डी सीओवाई के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र ङ्क्षसह पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एमसी नूंह के एक्सईएन सुमित नांदल व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के सीनियर लेक्चरर यशवीर ङ्क्षसह डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। फिरोजपुर झिरका के थाना प्रबंधक जगबीर पुलिस प्रबंधन इंजार्च व बिजली निगम के एसडीओ घनश्यामदास व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर संजय कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार थाना नगीना के उप निरीक्षक रत्न सिंह पुलिस प्रबंधन इंजार्च व राजकीय महाविद्यालय नगीना के असिस्टेंट प्रोफेसर जयप्रकाश व राजकीय महाविद्यालय फिरोजपुर झिरका के असिस्टेंट प्रोफेसर मश्ताक अहमद ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। ट्रैफिक मांडीखेड़ा के निरीक्षक दयानंद पुलिस प्रबंधन इंजार्च व राजकीय महाविद्यालय नगीना के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेंद्र कुमार व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर गौरव कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे।

उन्होंने बताया कि थाना पुन्हाना, पिनंगवा, बिछौर क्षेत्र के लिए आईआरबी के कमांडेंट संदीप मलिक पुलिस प्रबंधन इंजार्च व राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना के असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल गर्ग व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर रुपेश कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। डीएसपी अशोक कुमार पुलिस प्रबंधन इंजार्च व राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना के असिस्टेंट प्रोफेसर आकाश व एडीओ बीवां सुनिल कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। डीएसपी अभिलक्ष्य जोशी पुलिस प्रबंधन इंजार्च व पीडब्ल्यूडी के एसडीई जितेंद्र व पीएच के एसडीई आबिद हुसैन ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार डी 83 के डिप्टी कमांडेंट उगमा राम पुलिस प्रबंधन इंजार्च व कृषि अधिकारी अजीत ङ्क्षसह व कृषि विकास अधिकारी शुभम सचन ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। बी सीओवाई के डिप्टी कमांडेंट अरुण मिश्रा पुलिस प्रबंधन इंजार्च व सहायक रोजगार अधिकारी आरएस रावत व जीएसएसएस रेवासन के प्रिंसीपल मनवीर ङ्क्षसह ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। थाना पुन्हाना के निरीक्षक अरिवंद पुलिस प्रबंधन इंजार्च व कापरेटिव सोसायटी के एआरसीएस रितेंद्र व पीडब्ल्यूडी के एसडीई तपेश कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। थाना पुन्हाना के निरीक्षक राजबीर पुलिस प्रबंधन इंजार्च व ईटीओ विकास पराशर व एमसी नूंह के ईओ सुरेश चौहान ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। थाना बिछौर के निरीक्षक मलखान ङ्क्षसह पुलिस प्रबंधन इंजार्च व पीएचईडी के एसडीई सुमित वर्मा व कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे।

उन्होंने बताया कि थाना शहर व सदर तावड़ू क्षेत्र के लिए आईआरबी भौंडसी के कमांडेंट धर्मबीर ङ्क्षसह पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एचएलजी कालेज तावड़ू के प्रिंसीपल दिलबाग सिंह व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर अभिषेक भारद्वाज ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। डीएसपी मुकेश कुमार पुलिस प्रबंधन इंजार्च व वक्र्स मैनेजर रोडवेज निरंजन कुमार व राजकीय बहुतकनीकी मालब के प्रिंसीपल रहीश अहमद ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। डीएसपी मुकेश कुमार पुलिस प्रबंधन इंजार्च व वक्र्स मैनेजर रोडवेज निरंजन कुमार व राजकीय बहुतकनीकी मालब के प्रिंसीपल रहीश अहमद ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। एसीपी गुरुग्राम सुरेश कुमार पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एचएलजी कालेज तावड़ू के एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश कुमार व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर अभिषेक यादव ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। थाना सदर तावड़ू के निरीक्षक हुकम ङ्क्षसह पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एचएलजी कालेज तावड़ू के एसोसिएट प्रोफेसर मंजीत ङ्क्षसह व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के लेक्चरर दीपक वर्मा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। थाना शहर तावड़ू के पीएसआई प्रदीप पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एचएलजी कालेज तावड़ू के एसोसिएट प्रोफेसर राजपाल भिदुड़ी व एएमएसएसएस रेवासन के प्रिंसीपल भाल ङ्क्षसह ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। बी सीओवाई के डिप्टी कमांडेंट बृजमोहन मीणा पुलिस प्रबंधन इंजार्च व एचएलजी कालेज तावड़ू के असिस्टेंट प्रोफेसर मोनू व राजकीय बहुतकनीकी इंडरी के सीनियर लेक्चरर सीपी अरोड़ा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। सी सीओवाई के डिप्टी कमांडेंट याज्ञा कुमार पुलिस प्रबंधन इंजार्च व आईटीआई मरोड़ा के प्रिंसीपल सुधीर कुमार व कृषि विभाग के तकनीकी सहायक प्रताप सिंह ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। केएमपी थाना धुलावट के निरीक्षक सुखबीर पुलिस प्रबंधन इंजार्च व कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षक अजय कुमार व जिला खेल अधिकारी वेद प्रकाश लांबा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। इसके अलावा 15 टीमों को रिवर्ज में भी रखा गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website