नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस के दो द्विवसीय सम्मेलन में ऊषा वर्मा ने लिया भाग
अंतराम खटाना,
इंडरी (नूंह)
नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस(एनआईएसए) का दो द्विवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के प्राईवेट स्कूल संचालकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है। इस कार्यक्रम में भाग लेकर लौटी नूंह खंड के गांव उजीना स्थित आदित्य आर्मी स्कूल की प्राचार्य ऊषा वर्मा ने बताया कि नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस(एनआईएसए) एक ऐसा मंच है जो देश भर के भर के प्राइवेट स्कूलों (बीपीएस) को एक साथ लाता है। जिससे उन्हें कानून और उप नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। साथ ही यहां पर उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए एक एकीकृत आवाज दी जा सके। इसके अलावा सीखने के तरीकों में दिन-प्रतिदिन के शिक्षण में गुणवत्ता में सुधार। उन्होंने बताया कि उनके इस दो द्विवसी सम्मेलन वास्तव में उपयोगी और दिलचस्पी वाला लगा। यह अब तक के सबसे जानकारीपूर्ण सम्मेलनों में से एक है, इस तरह के अद्भुत आतिथ्य का आयोजन करने के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी जितना आभार प्रकट किया जाए कम है। यहां पर महान वक्ताओं ने भाग लेकर अपने अनुभव सांझा किए। इस सम्मेलन से उन्होंने अंतर्दृष्टि प्राप्त की है, वह आज तक किसी भी अन्य सम्मेलन से कहीं अधिक है। अद्भुत, ज्ञानवर्धक, अच्छी प्रस्तुति उत्कृष्ट सत्र, चुनौतीपूर्ण दृष्टिकोण से उनके लिए बहुत ही सहयोगी है।
No Comment.