596 लाभाथीयों के खाते में डाली जाएगी पहली मासिक पेंशन राशि : एडीसी
जिला नूंह में अब तक 11 हजार 926 पात्रों को दी जा चुकी है पीपीपी के माध्यम से स्वीकृत पैन्शन : प्रदीप सिंह
यूनुस अलवी
नूंह,
हरियाणा सरकार द्वारा समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से विभिन्न पैन्शन योजनाएं जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पैन्शन, दिव्यांग पैन्शन, निराश्रित बच्चो को वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता तथा जन्म से 18 साल के स्कूल ना जाने वाले मंदबुद्धि बच्चें, किन्नर भत्ता, बौना भत्ता, अविवाहित व विधुर पात्रो को वित्तीय सहायता, कैंसर की बिमारी दूसरी व चौथी स्टेज से पीडित पात्रों को वित्तीय सहायता व दुर्लभ बिमारी से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता आदि संचालित की जा रही हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह के वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन पाने वाले कुल 596 लाभार्थियों में से 494 वृद्धावस्था पैन्शन व 102 दिव्यांग पैन्शन लाभार्थी के खाते मे विभाग द्वारा 16 फरवरी को पैन्शन उनके खाते में डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत कुल 1120 पैन्शन लाभार्थी जिनमे से 970 वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व 150 दिव्यांग पैन्शन लाभार्थी के खाते में विभाग द्वारा अगले माह से पैन्शन डाली जाएगी। ये वह नये लाभार्थी है, जिन्हे पैन्शन पहली बार प्राप्त होगी
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पैन्शन, अविवाहित व विधुर पात्रो को वितीय सहायता का लाभ प्राप्त करने हेतू पात्र को आवेदन करने की आवश्यकता नही है, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से डाटा प्राप्त होने उपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा पात्रों से पैन्शन लेने हेतू स्वीकृति ली जाती है तथा उनकी पैन्शन स्वीकृत कर दी जाती है। जिला नूंह में अब तक 11 हजार 145 पात्रों की वृद्धावस्था पैन्शन, 600 पात्रों की दिव्यांग पैन्शन, 167 पात्रों की विधुर व अविवाहित पात्रों को वित्तीय सहायता व 14 विधवा पात्रों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पैन्शन स्वीकृत की जा चुकी है। जिसके लिए इन लाभार्थियों को कही भी पैन्शन हेतू आवेदन नही करना
पड़ा।
No Comment.