पुणे में 22 दिनों तक प्रशिक्षण लेकर दक्ष बनेंगे नूंह के छात्र
छात्रों को दिलाई जा रही साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर कौशल और कंप्यूटर हार्डवेयर की ट्रेनिंग
10 छात्रों का डाल दो शिक्षकों के साथ मेवात मॉडर्न एकेडमी से रवाना
जुबैर खान
मालब:
नूंह कंप्यूटर हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा, गूगल ऐप ,कंप्यूटर कौशल, स्पोकन इंग्लिश और डिजिटल सशक्तिकरण में निपुणता के लिए 10 छात्रों का दल 22 दिवसीय यात्रा पर पुणे रवाना हुआ। पुणे में ब्लॉक प्रोग्रामिंग जैसे बहुत से कोर्स की लगातार 22 दिनों तक ट्रेनिंग कराई जाएगी और इन बच्चों को वहां पर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। यह बच्चे वहां से आकर मेवात में और बच्चों को इन कोर्सों की ट्रेनिंग देने का कार्य करेंगे। इन बच्चों को हम लोगों ने अपनी मेवात की सेवा के लिए तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद खालिद ने बताया कि नूंह जिले में कंप्यूटर हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, रोबोटिक्स और इंग्लिश स्पीकिंग के कार्यों को तेजी से बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग जरूरी है और इस ट्रेनिंग को लेने के लिए दो साल से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र दल में मोहम्मद कामरान नगीना, राहिल खान भादस, मोहम्मद सैफ नांगल मुबारिकपुर, शाहीन खान भादस, शोएब भादस, अंसार भादस, अरमान खान सांठावाडी, आशिक निसार मांडीखेड़ा, अयान खेड़ीखुर्द,आफताब नांगल मुबारिकपुर शामिल है। शिक्षक मुकीम खान व उमर मोहम्मद ने बताया कि उन्हें मास्टर ट्रेनर की भूमिका दी गई है। बच्चे मेवात के बाहर जाएंगे तो अच्छी शिक्षा हासिल करेंगे। इस सिलसिले में मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस और अभिभावकों का साझा प्रयास है। अभिभावक याहया ने बताया कि मोहम्मद कैफ ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि मेवात मॉडर्न एकेडमी की तरफ से हमारे बच्चों को इतनी अच्छी जगह पर फ्री में ट्रेनिंग करने के लिए मौका है।
कैप्शन: भादस स्कूल से पुणे रवाना होता छात्रों का दल

No Comment.