Khabarhaq

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चौराहे पर कोई भी सिपाही या टै्रफिक पुलिस नहीं, लोगों में रोष। 

Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चौराहे पर कोई भी सिपाही या टै्रफिक पुलिस नहीं, लोगों में रोष। 

 

नसीम खान

तावडू,

प्रशासन द्वारा सडक सुरक्षा के नियमों व कानूनों को हर वर्ष स्कूलों में बच्चों को बताए जाते हैं। वहीं सडक सुरक्षा की प्रतियोतिाएं भी स्कूल, खंड व जिला स्तर पर आयोजित होती रही हैं। लेकिन प्रशासन खुद अपनी कोई जिम्मेवारी नहीं समझता क्योंकि शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चौराहे पर कोई भी सिपाही या टै्रफिक पुलिस नहीं होती। जबकि यह सबसे व्यस्तम मार्ग है और स्कूल में आने जाने वाले बच्चों की भीड स्कूल आते व जाते समय बहुत ज्यादा होती है।

शहर के राजकुमार, हरकेश, राजाराम, विनोद कुमार, लाल सिंह, गजराज, मनोहर, हरीश कुमार आदि ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र से सबसे ज्यादा बच्चे पढने आते हैं। इस कारण स्कूल आने व जाने के समय बच्चों की भीड तो रहती है ही और राहगीरों की व चौहराया होने के कारण टै्रफिक भी अधिक होता है। लेकिन प्रशासन का काई भी मुलाजिम इस चौहराए के दूर-दूर तक भी नहीं दिखाई देता। जिस कारण लोगों में रोष पनप रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि जब कोई बडी घटना हो जाती है तो विभाग तब जागता है और नए कानून को लागू करता है। वहीं पुलिस हैल्पलाई नंबर, महिला हैल्प लाईन नंबर स्कूल में अंकित कराए हुए है लेकिन पुलिस प्रशासन का काई भी मुलाजिम स्कूल के दूर तक भी दिखाई नहीं देता। जिस कारण क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है और लोगों ने पुलिस की व्यवस्था करने का आहवान किया है। ——-

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website