Khabarhaq

नूंह को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए टी 3 फॉर्मूले का प्रयोग किया जा रहा

Advertisement

नूंह को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए टी 3 फॉर्मूले का प्रयोग किया जा रहा

 

स्वास्थ्य शिविर में 142 ग्रामीणों की एनीमिया जांच हुई 

 

ख़बर हक़,

नूंह :

बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के सहयोग से एनीमिया की जांच एवं रोकथाम के उपाय के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव बझेड़ा में किया।

गौरतलब है कि नूंह को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए संस्था द्वारा टी 3 फॉर्मूले का प्रयोग किया जा रहा है यानी टेस्ट, ट्रीटमेंट और टॉक के जरिये इलाज और बचाव संबंधी जानकारी देना। इस शिविर के दौरान कुल 142 ग्रामीणो की एनीमिया की जांच की गई। साथ ही लोगों के बीच पोषण पूरक, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां वितरित की गयी, जिसका उद्देश्य एनीमिया बीमारी और उससे बचाव के तरीको से लोगो को अवगत कराना था। इस शिविर में चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 142 लोगों की एनीमिया रक्त परीक्षण, बीपी और ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर की जाच की गई। साथ ही एनीमिया की रोकथाम के लिए युवा और गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, संतुलित आहार और कम लागत वाले घर में बने पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान वहां उपस्थित लोगो ने संस्था के इस तरह के प्रयास को सराहा और इसे जरुरतमंदो के लिए काफी उपयोगी बताया। जिला स्वास्थ्य प्रशासन का प्रतिनिधित्व डॉ. कपिल एसएमओ, सीएचसी नूंह ने किया। शिविर में गतिविधियों का समन्वय बीएसजीएसएस के जे.एन.राय परियोजना निदेशक, अनूप कुमार, निदेशक – संचालन एवं कुशल चिकित्सकों, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया।

 

फोटो: स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते ग्रामीण।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website