मेवाती लड़के ने महिला आईपीएल में करवाया टॉस.
यूनुस अल्वी
देश में पहली बार हो रहा है टाटा महिला आईपीएल जिसका मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खैला गया इस मैच का टॉस करवाने का सोभाग्य सद्दाम हुसैन यानी अयान हुसैन को प्राप्त हुआ, इस मैच को मुंबई इंडियंस की लड़कियों के यूपी वॉरियर्स को हराकर मैच जीत लिया, इस मैच में सद्दाम हुसैन मुख्या अथिति के तौर पर भी शिरकत की, सद्दाम हुसैन जो कि मेवात रॉयल्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी के मालिक है और शारदा फाउंडेशन लीग में उनकी टीम भी खेलेगी. सद्दाम हुसैन ने कहा है की हम चाहते हैं मेवात के लोग क्रिकेट को शोक से जायदा कैरियर के लिए खैले हम इसमें अपने लोगो का साथ देंगे और जिस मैच में सद्दाम हुसैन ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की उस मैच को देखने के लिए मेवात से सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में।मैच देखने पहुंचे, सद्दाम हुसैन ने बताया कि आने वाले वक्त हम हम कोशिश करेंगे की मेवात में अब कई स्टेडियम है कहा बच्चे कोचिंग ले रहे है, हम उन स्टेडियम में काम करके उनको एक नेशनल लेवल का ढांचा देकर उसमे कमसे कम रणजी और आईपीएल के मैच करवाए जाएं, सद्दाम हुसैन खुद भी मेवात से ताल्लुक रखते है वो खुद एक क्रिकेट इनफ्लूएंसर है जो यूट्यूब टेलीग्राम के माध्यम से क्रिकेट की बारीकियां बताते है यूट्यूब पर उनके लगभग 4 लाख 23 हजार सब्सक्राइबर है और टेलीग्राम पर भी उनके चाहने वाले की तादाद लाखो में है सद्दाम हुसैन की खुद की टीम है एफएफजी के नाम से जो अक्सर कोरोप्रेट लीग खेलती रहती है, पत्रकार वार्ता के दौरान सद्दाम हुसैन के साथ, याहया इब्राहिम, मोहम्मद वसीम गुरु जी, आरिफ सौंख, वक्की अक्की, कादिर खान, अरशद खान, साजिद आतिफ अंजुम सबलाना, मोहम्मद शोएब मौजूद थे.
No Comment.