नूंह जल अभिषेक यात्रा के दौरान इस बार किसी भी कीमत पर मेवात के भाईचारे को खराब नहीं होने देंगे – खाफ नेता
• हरियाणा राजस्थान की एक दर्जन खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने जिले के डीसी और एसपी से की मुलाकात।
• 22 जुलाई को नूंह में निकाली जाएगी जल अभिषेक यात्रा
फोटो डीसी एसपी से मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी देते खाफ नेता
यूनुस अलवी,
मेवात,
आगामी 22 जुलाई को नूंह जिले में निकलने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा को लेकर जहां नूंह जिला प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट है वही गत वर्ष की भांति इस बार नूंह जिला का आपसी भाईचारा खराब ने हो इसको लेकर हरियाणा और राजस्थान के एक दर्जन खाप पंचायतों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिले के डीसी और एसपी से मुलाकात कर गत वर्ष की तरह मेवात में इस बार किसी भी तरह की हिंसा ने होने का आह्वान किया। खाप पंचायत के प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश धनखड़, चौधरी राजपाल कलकल, रश्मि बालियां, सिफात खान अलवर सहित अन्य खाप पंचायतों के प्रतिनिधि नूंह के जिला सचिवालय पहुंचे।
खाप पंचायत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश धनखड़, चौधरी राजपाल कलकल खाप पंचायत के प्रतिनिधि, रश्मि बालियां खाप पंचायत की प्रतिनिधि, सिफात खान अलवर खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि मेवात के कुछ प्रतिनिधि मंडल के द्वारा हमें निमंत्रण दिया गया था जिस पर हरियाणा की धनखड़ खाप, कलकल खाप, बालियां खाप सहित अन्य एक दर्जन खाप के प्रधान, चौधरियों ने जिले के डीसी धीरेन्द्र ,एसपी विजय प्रताप से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी इस बार फिर से 22 जुलाई को ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसी को लेकर आज जिले के डीसी एसपी से मुलाकात की है। खाप पंचायत के प्रतिनिधि मंडलों ने कहा कि सभी ने अपनी अपनी राय अधिकारियों के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत किसी भी धर्म को नहीं मानती है। खाप पंचायत नास्तिक है यह सिर्फ़ भाई चारे को ही मानते है, किसी भी प्रकार के भाई चारे को खराब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस बार पूरा आश्वासन दिया है कि शोभा यात्रा को बड़े ही सद्भाव के साथ निकाला जाएगा। वही खाप पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा है कि 22 जुलाई को ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा के सफलता पूर्ण होने के बाद सभी खाप पंचायत के प्रतिनिधियों को फ़िर से मेवात जिले में आने का निमंत्रण दिया है ।
इस मौके पर डॉ.ओमप्रकाश धनखड़ (सर्व खाप संयोजक धनखड़ खोप प्रोडलेन, राजपाल कलकल (कलकल खाप प्रधान), प्रदीप हुड्डा (किसान नेता), रश्मी बालियां कॉर्डिनेटर बल्याण खाप, कैप्टन मान सिंह (प्रवक्ता दलाल दलाल खाप) युवा भारत संघ तरूण भारत संघ, अतर सिंह प्रवक्ता कादयान खाफ, हेड मास्टर मांगे राम सचिव धनकड़ खाफ, सत्य नारायण नेहरा, प्रधान नेहरा खाप, कर्नल श्रीकृष्ण दलाल, दलाल 12 छारे, जगबीर सिंह राठी, बीरो हर, सतबीर पुनिया प्रवक्ता पूनिया खाफ, कैप्टन राजेंद्र हुडा सोशल एक्टिविस्ट, धर्मपाल दलाल, दलाल खाप, बिट्टू पहलवान ढाकला खाफ ढाकला, वीरेंद्र मोर किसान नेता, मोलवी हनीफ अलवर, सफात खान मेनेजर अलवर, साहिल खान नगर, मुफ्ती सलीम अहमद कासमी जमीयत उलमा मेवात, इब्राहिम
तरुण भरित संघ सहित काफी प्रमुख लोग और खाफ नेता मौजूद रहे।
No Comment.