युवक का अपहरण करने के डेढ़ माह बाद भी किसी भी आरोपी गिरफ्तार नहीं
• तेड गांव के मुनफेद का अपहरण कर 24 दिन तक बंधक बनाकर रखा,
• अपहरणकर्ता पीड़ित पर मामला वापिस लेने की धमकी दे रहे हैं।
• सभी अपहरणकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस जांच की बात कर रही है। पीड़ित परिवार में रोष
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह जिला के थाना पिनगवां के गांव तेड निवासी 35 वर्षीय मुनफेद का अपहरण करने के करीब डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तारी ने होने से पीड़ित परिवार में भारी रोष है। जहां आरोपी पीड़ित परिवार को मामला वापिस ने लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, वही पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है। पीड़ित परिवार का तो यहां तक आरोप है कि जांच अधिकारी ने उसका फोन नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।
गांव तेड निवासी 35 वर्षीय मुनफेद का कहना है कि उसने साहिबा नाम की महिला के साथ कॉर्ट मैरिज हुई थी। उसके कुछ दिन बाद साहिबा
जुबैर नाम के गलत आदमी के चंगुल में फंस गई। काफी समय से उसकी पत्नी साहिबा दिसवंर 2023 से जुबैर के साथ रह रही हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो साहिबा और जुबेर ने मिलकर 9 जून को लाला, फफरु, पप्पू आदि के सहयोग से उसका अपहरण करा दिया। उसे पिनगवां, मण्डीखेड़ा और भिवाड़ी में अलग अलग करीब 25 दिन तक बंधक बनाकर रखा और किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से भिवाड़ी से दो जुलाई को निकल सका।
पीड़ित का कहना है कि इससे पहले उसकी मां ने 9 जून को पिनगवां थाने में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। जब पुलिस ने उसके 164 के बयान दर्ज नहीं कराए तो वकील के माध्यम से उसने अदालत से गुहार लगाई तब कहीं जाकर 6 जुलाई को उसके अदालत में बयान दर्ज हो सके। उसके 164 के बयान दर्ज होने के बाद भी जब पुलिस ने उसके अपहरण की जगह जहां जहां उसे रखा गया उनकी निशानदेही ने कराई तब उसने इसकी शिकायत नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप से की। आखिरकार एसपी के आदेश पर 12 जुलाई को अपहरण के जगहों की निशानदेही कराई गई।
पीड़ित मुनफेड का आरोप है कि जांच अधिकारी उससे सीधे मुंह तक बात नहीं करता। यहां तक उसका फोन नंबर भी जांच अधिकारी ने ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है। उसकी निशानदेही को 15 दिन से अधिक समय बीत गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी उसे फैंसला करने का दवाब बना रहे हैं। ऐसा न करने पर उसको जान से मारने और फिर से अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित का आरोप है कि अपहरण के दौरान आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट भी की।
पीड़ित का कहना है की आरोपी बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं कई पर कई गंभीर मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उसे इंसाफ दिलाने की मांग की है।
वही जांच अधिकारी का कहना है के मामले की जांच चल रही है, जिसे मीडिया के साथ सांझा नहीं किया जा सकता।
No Comment.