Khabarhaq

हाकम खान का तीसरी बार सरकारी नौकरी टीजीटी अंग्रेजी में हुआ चयन

Advertisement

 

हाकम खान का तीसरी बार सरकारी नौकरी टीजीटी अंग्रेजी में हुआ चयन

हाकम फिलहाल मार्किट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर के पद पर कार्यरत है 

गांव और परिवार में खुशी की लहर

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

कहते हैं होंसला रखने वालों की कभी हार नहीं होती है। अगर इंसान का होंसला मजबूत हो तो कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाता है। एक तरफ हरियाणा प्रदेश में नौकरी पाने वाले लाखों युवा लाइन में लगे हुए हैं वही नूंह जिला के लाहबास गांव निवासी हाकम खान एक के बाद एक बेहतरीन नौकरी पा कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर रहा है। हाकम खान का अब हरियाणा के शिक्षा विभाग में बतौर टीजीटी इंग्लिश के लिए चयन हुआ है। हाकम खान फिलहाल

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड पंचकुला में पिछले पांच वर्षों से बतौर ऑक्शन रिकॉर्डर कार्यरत है जबकि इससे पहले हाकम खान खनन एवं भूविज्ञान विभाग हरियाणा में खनन रक्षक के पद पर सेवाएं दे चुका है।

हाकम खान ने ख़बर हक़ के संपादक यूनुस अल्वी से बातचीत करते हुए कहा कि वह जल्द हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की ऑक्शन रिकॉर्डर के पद को छोड़कर टीजीटी पद ज्वाइन करने जा रहा है। ये पद पाकर आज उसे ही नहीं पूरे गांव में खुशी की लहर है।

हाकम खान अपने चाहने वाले सुभचिंतकों का तथा जिन्होंने उसे सपोर्ट किया उनका बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया है। हाकम खान का कहना है कि ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मेरा चयन हरियाणा में अलग अलग पदों पर हुआ है। मैं फिलहाल हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड पंचकुला में पिछले पांच वर्षों से बतौर ऑक्शन रिकॉर्डर के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वह खनन एवं भूविज्ञान विभाग हरियाणा में खनन रक्षक के पद पर सेवाएं दे चुका है।

हाकम खान ने मेवात इलाके के यूथ से अपील करते हुए कहा कि नेताओं के जिंदाबाद जिंदाबाद करने में कुछ नहीं रखा है, इसलिए समय रहते अपने लक्ष्य पर फोकस करें। हमें अपने सपने खुद ही तय करने चाहिए, क्योंकि हमारी क्षमता और योग्यता हमसे बेहतर कोई और नहीं जानता है। उसका शिक्षक बनने का बचपन में एक सपना था, जो आज अल्लाह के कारण से पूरा हुआ। इंशाल्लाह आगे भी कोशिश जारी रहेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website