श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर को केंद्र सरकार से घोषित कराया जाएगा विशेष तीर्थ क्षेत्र :- स्वामी नलिनानंद गिरी।
एक वैदिक गुरुकुल में एक बड़ा नागरिक अस्पताल भी शीघ्र कराया जाएगा निर्माण।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
केन्द्र सरकार के माध्यम से गांव सिंगार स्थित श्री श्रंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर को जल्द ही विशेष तीर्थ क्षेत्र का दर्जा दिलाया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार अपनी विशेष अनुमति देकर यहां विकास कार्य कराएगी। इसके अलावा श्रृंगेश्वर महादेव की पहचान त्रयोदश ज्योतिर्लिंग के रूप में की जाएगी। मंदिर क्षेत्र में एक बड़ा वैदिक गुरुकुल तथा एक बड़ा अस्पताल भी बनाया जाएगा। उक्त बातें श्री श्री 108 श्री नलिनानंद महाराज ने गांव सिंगार स्थित श्री श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर रुद्राभिषेक करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अब श्रृंगार गांव की पहचान विश्व भर में श्री श्रृंगेश्वर महादेव के माध्यम से होगी।
स्वामी नलिनानंद गिरी ने बताया कि श्री श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान पवित्र शिवलिंग 4783 वर्ष प्राचीन शिवलिंग है। इस शिवलिंग का उल्लेख प्राचीन पुस्तकों में भी व्याप्त है। कार्बन डेटिंग के माध्यम से भी इसकी प्राचीनता का पता लगाया जा चुका है। इस शिवलिंग की स्थापना पांडवों ने की थी, ओर यहां सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के निमंत्रण पर पूजा पाठ की थी। उन्होंने कहा कि शिवलिंग के ऐतिहासिक महत्व के कारण कि सिंगार गांव का महत्व भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि अब श्रृंगार गांव को विश्व स्तर पर पहचान मिलने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सिंगार गांव को विशेष तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार अपना फैसला दे सकती है। उन्होंने कहा कि मंदिर को जल्द ही भव्य और दिव्य स्वरुप प्रदान किया जाएगा। मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यहां पर एक बड़ा वैदिक गुरुकुल तथा एक बड़ा हॉस्पिटल भी बनाया जायेगा। नवंबर माह में मंदिर परिसर में हिंदू धर्म के आदि शंकराचार्य तथा सभी अखाड़ों के पीठाधीश्वर श्रृंगार गांव में ऐतिहासिक शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर तीर्थ क्षेत्र की स्थापना करेंगे। इस अवसर पर स्वामी नलिनानंद गिरी ने मंदिर परिसर में लगभग 1 घंटे तक रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दिल्ली से सुप्रसिद्ध उद्योगपति दीवान सिंह, मेवात मित्र मंडल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, गुलशन सिंघल, प्रह्लाद सिंघल, विपिन गोयल, राजकुमार सीकरी, गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला, जवाहरलाल मंगला, धर्मवीर सैनी, लालाराम भारद्वाज, आकाश, संतलाल गोयल, चेतन प्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
फोटो:- मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करते स्वामी नलिनानंद गिरी।

No Comment.