Khabarhaq

वैनकर्मियो से लुटे 2 करोङ 62 लाख रुपये, सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख और नाम गुप्त रखा जायेगे, आरोपियों के ये रहे फ़ोटो

Advertisement

 

रोहतक में वैनकर्मियो से लुटे 2 करोङ 62 लाख रुपये, सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख और नाम गुप्त रखा जाएगा

 

ख़बरहक़

रोहतक, 16 अप्रैल 2022

जिला रोहतक सैक्टर-1 रोहतक में कैश वैनकर्मियो से 2 करोङ 62 लाख रुपये लूट का मामला
आरोपियो के संबंध में पुख्ता सूचना देने वालो को रोहतक पुलिस द्वारा दिया जाएगा 5 लाख रुपये का ईनाम सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को  गुप्त रखा जाएगा।

गौरतलब है कि दिनांक 08.04.2022 को अज्ञात युवकों द्वारा सैक्टर-1 रोहतक की मार्केट में स्थित एटीएम मे नकदी ङालने आए कैश वैनकर्मी को गोली मारकर कैश वैन से करीब 2 करोङ 62 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस संदर्भ में अभियोग संख्या 121 दिनांक 08.04.2022 धारा 394/397/307/379बी/34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना अर्बन एस्टेट, रोहतक में अंकित है।

मामलें की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री उदय सिंह मीना ने सहायक पुलिस अधीक्षक महम श्री हेमेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है जिसमें सीआईए-1, सीआईए-2, एवीटी स्टाफ, साईबर सैल व थाना अर्बन एस्टेट में तैनात अधिकारियों को शामिल किया गया है। वारदात को हल करने के लिए हर पहलुं से जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री उदय सिंह मीना ने बताया कि मामलें को हल करने के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति पुलिस को आरोपियो के संबंध में पुख्ता सूचना देगा जिससे कि वारदात हल हो तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके, उस व्यक्ति को रोहतक पुलिस द्वारा 5 लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। किसी भी व्यक्ति के पास वारदात में शामिल रहे आरोपियो के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत रोहतक पुलिस को सूचना दे। आमजन निम्न नम्बरों पर सूचना दे सकते है।

श्री हेमेन्द्र कुमार मीना, सहायक पुलिस अधीक्षक महम – मोबाइल नम्बर- 7082999107
श्री विनोद कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999104
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999112
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999113
प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999122

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website