Khabarhaq

अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 17 घायल

Advertisement

अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, 17 घायल

ख़बरहक़

जींद, 24 मई 2022

जींद चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के निकट मंगलवार सुबह ट्रक से हुई टक्कर में पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए| मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और वह परिवार के मुख्य की मौत के बाद हरिद्वार अस्थियां विसर्जन करके वापस लौट रहे थे | घायलों को जींद के नागरिक स्थल में दाखिल कराया गया है|


हिसार जिले के गांव नारनौद निवासी प्यारे लाल जी पिछले दिनों मौत हो गई थी| सोमवार को प्यारे लाल के परिवार के लोग पिकअप गाड़ी लेकर अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे| मंगलवार सुबह जब हरिद्वार से वापस नारायण लौट रहे थे तो गांव कंडेला के निकट जींद से कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई| हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| हादसा होने का पता चलते हैं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया| जहां पर डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि 17 घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है


मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
1.चंनो उम्र 45 साल पत्नी सुरेश 2.शीशपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 39 साल
3.अंकुश उम्र 15 साल पुत्र वीरभान
4.धन्ना उम्र 70 साल नारनौल
5.एक अन्य जो कि इनके साथ रिश्तेदार बताया पंजाब से है
6.सुरजी देवी उम्र 65 साल पत्नी प्यारेलाल
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि की हादसा आमने-सामने की टक्कर में हुआ है| सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है| चालक हादसे को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गए हैं ट्रक को कब्जे में ले लिया है|

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website