6 बीडीपीओ, एबीपीओ, ग्राम सचिव समेत 43 पर घोटाला केस दर्ज
-एडीसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
ख़बरहक़,
पलवल, 23 मई 2022
मनरेगा मामले में भारी अनियमितताओं में संलिप्ता पाए जाने पर पलवल ज़िला के विभिन्न खण्ड विकास कार्यालयों में कार्यत रहे 6 बीडीपीओ,एबीपीओ, ग्राम सचिव समेत 43 पर घोटाला का केस दर्ज कराया गया है। ये एडीसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
आपको बता दे कि पलवल ज़िले में मनरेगा घोटाले में अलग-अलग छह थानों में अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले भी दो थानों में मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।
जिला परिषद पलवल की सीईओ मनीषा शर्मा द्वारा जिला विजिलेंस कमेटी अध्यक्ष व एडीसी उत्तम सिंह के नेतृत्व में बनी कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करवाए गए हैं। इन केसों में बीडीपीओ, एबीपीओ, ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।
No Comment.